शिमला: संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आज 129वीं जयंती है. इस मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम विरला समेत कई गणमान्य लोगों ने बाबा साहेब को नमन किया है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने भी डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. राजधानी शिमला में सीएम जयराम ठाकुर ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जीवन लंबा होने की बजाए महान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के विचार और आदर्श हमें निरंतर पथ प्रदर्शित करते रहेंगे.