शिमला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला विधानसभा परिसर (himachal assembly tapovan dharamshala) के गेट के बाहर खालिस्तान झंडे (khalistan flag on himachal assembly gate ) मिलने के बाद से लगातार कांग्रेस जयराम सरकार को घेरे हुए है. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि नेता विपक्ष खालिस्तान समर्थन की टीशर्ट पहने व्यक्ति के साथ फोटो खिंचवाते हैं. यह हमारे सामने विचित्र परिस्थिति (CM JAIRAM ON CONGRESS) है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा परिसर में खालिस्तान झंडे फहराना जांच का विषय हैं, लेकिन इस फोटो को क्या समझा जाए. उन्होंने कहा कि मैं इस बात से सहमत हूं कि राजनीतिक लोगों के साथ कई तरह के लोग फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन यह फोटो क्या इंडिकेट कर रहा है, जिसमें नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री बीच में खड़े हैं और खालिस्तान समर्थन की टीशर्ट पहने व्यक्ति साथ में है. मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मशाला के तपोवन के एक विधानसभा के गेट पर हुई घटना को लेकर एसआईटी गठित कर दी गई है और एसआईटी की जांच पर बोलना फिलहाल कुछ भी ठीक नहीं रहेगा.
उन्होंने कहा कि जब जांच रिपोर्ट सामने आएगी उसके बाद ही कुछ कहना ठीक होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक पार्टी जिसका प्रदेश में जनाधार है भी या नहीं उसका राष्ट्रीय नेता इस पूरी घटना पर किस प्रकार की बयानबाजी करता है यह सबने देखा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही रिपोर्ट सबके सामने आएगी. उन्होंने कहा कि ऐसा संदेह जताया जा रहा है कि खालिस्तान समर्थन के झंडे और अन्य सामग्री बॉर्डर एरिया से होते हुए अन्य राज्यों से आ रही है. ऐसे में राज्य की सीमा पर शक्ति बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.