शिमला: नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता के लाभ की मांग पर सरकार ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया (jairam on contract basis appointed employees) है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को सदन में बजट पर हुई चर्चा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि सरकार ने अनुबंध का कार्यकाल ही 2 साल कर दिया है तो भविष्य में ऐसी कोई दिक्कत ही नहीं आएगी और पुराने कर्मचारियों को ज्वाइनिंग की तिथि से वरिष्ठता नहीं (contract basis appointed employees in himachal) मिलेगी.
सदन में उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विभिन्न विभागों में अनुबंध से भिन्न नियमित हुए कर्मचारियों को नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता लाभ दिए जाने के बारे में कोई प्रावधान की नहीं है. क्योंकि सरकारी सेवा में कार्यरत सभी कर्मचारियों को वरिष्ठता नियमित नियुक्ति से ही दिये जाने का प्रावधान है.
नियमित कर्मचारियों के विपरीत अनुबंध आधार पर नियुक्त कर्मचारियों पर सेवा नियम एकरूप में लागू नहीं होते (HIMACHAL BUDGET SESSION 2022) है. संविदात्मक नियुक्ति की निबंधन एवं शर्तों के अनुरूप अनुबंध आधार पर सेवाएं प्रदत्त करना एक अस्थायी व्यवस्था है, जिसे वर्षानुवर्ष आधार पर सशर्त आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया जाता है.
अनुबंध आधार पर नियुक्त और नियमित कर्मचारियों के सेवा संबंधित नियमों में असमानता होने के कारण अनुबंध आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को उनके नियमितीकरण के उपरांत, उनकी अनुबंध आधार पर नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता लाभ दिया जाना तर्कसंगत नहीं है.
ये भी पढ़ें: सोलन मॉल रोड पर रेस्टोरेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड टीम ने पाया काबू