शिमलाः प्रदेश के एकमात्र मातृ एवं शिशु अस्पताल केएनएच शिमला का 100 बिस्तर वाले नए भवन का सीएम जयराम ठाकुर ने उद्घाटन किया. अस्पताल को नया भवन मिलने से यहां महीला मरीजों को आने वाली बेड की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
नए भवन में इलाज के लिए आधुनिक मशीनें स्थापित की जाएंगी. इसके अलावा इस भवन में जहां आधुनिक लेबर रूम बनाया गया है, वहीं नवजात बच्चों की केयर के लिए भी स्पेशल वार्ड होगा. यह भवन तीन साल में बनकर तैयार हुआ है.
इस मौके पर सीएम जयराम ने कहा कि इसमें मरीजों की सुविधाओं के मद्देनजर उचित कार्य किए गए हैं और यहां से अटल आशीर्वाद योजना का भी शुभारंभ किया. सीएम जयराम ने अस्पताल में नई सुविधाओं के लिए प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी.