ETV Bharat / city

CM ने KNH में किया 100 बिस्तर के नए भवन का उद्घाटन, मरीजों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं - शिमला

अस्पताल को नया भवन मिलने से यहां महीला मरीजों को आने वाली बेड की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

KNH के नए भवन का उद्घाटन करसे सीएम.
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 11:46 AM IST

शिमलाः प्रदेश के एकमात्र मातृ एवं शिशु अस्पताल केएनएच शिमला का 100 बिस्तर वाले नए भवन का सीएम जयराम ठाकुर ने उद्घाटन किया. अस्पताल को नया भवन मिलने से यहां महीला मरीजों को आने वाली बेड की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.

नए भवन में इलाज के लिए आधुनिक मशीनें स्थापित की जाएंगी. इसके अलावा इस भवन में जहां आधुनिक लेबर रूम बनाया गया है, वहीं नवजात बच्चों की केयर के लिए भी स्पेशल वार्ड होगा. यह भवन तीन साल में बनकर तैयार हुआ है.

गर्भवती महिला को कंबल बांटते हुए CM जयराम
गर्भवती महिला को कंबल बांटते हुए CM जयराम
undefined

इस मौके पर सीएम जयराम ने कहा कि इसमें मरीजों की सुविधाओं के मद्देनजर उचित कार्य किए गए हैं और यहां से अटल आशीर्वाद योजना का भी शुभारंभ किया. सीएम जयराम ने अस्पताल में नई सुविधाओं के लिए प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी.

शिमलाः प्रदेश के एकमात्र मातृ एवं शिशु अस्पताल केएनएच शिमला का 100 बिस्तर वाले नए भवन का सीएम जयराम ठाकुर ने उद्घाटन किया. अस्पताल को नया भवन मिलने से यहां महीला मरीजों को आने वाली बेड की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.

नए भवन में इलाज के लिए आधुनिक मशीनें स्थापित की जाएंगी. इसके अलावा इस भवन में जहां आधुनिक लेबर रूम बनाया गया है, वहीं नवजात बच्चों की केयर के लिए भी स्पेशल वार्ड होगा. यह भवन तीन साल में बनकर तैयार हुआ है.

गर्भवती महिला को कंबल बांटते हुए CM जयराम
गर्भवती महिला को कंबल बांटते हुए CM जयराम
undefined

इस मौके पर सीएम जयराम ने कहा कि इसमें मरीजों की सुविधाओं के मद्देनजर उचित कार्य किए गए हैं और यहां से अटल आशीर्वाद योजना का भी शुभारंभ किया. सीएम जयराम ने अस्पताल में नई सुविधाओं के लिए प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी.

प्रदेश के एकमात्र  मातृ एवं शिशु अस्पताल KNH शिमला का 100 बिस्तर वाले नए भवन का सीएम जयराम ठाकुर ने किया  उद्घाटन। भवन के मिलने से यहां पर महिलाअाें के लिए जहां बैड की समस्या दूर हाेगी, वहीं इसमें अाधुनिक मशीनें भी स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा इस भवन में जहां अाधुनिक लेबर रूम बनाया गया है, वहीं नवजात बच्चाें की केयर के लिए भी स्पेशल वार्ड हाेगा। यह भवन तीन साल में बनकर तैयार हुअा है।


सीएम जयराम ने कहा इसमें मरीजों की सुविधाओं के मद्देनजर उचित कार्य किए गए हैं। ओर यहां से  अटल आशीर्वाद योजना का भी शुभारंभ किया ।
इन सुविधाओं के लिए प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। 
हमारी सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.