शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार तक शिमला वापस आ सकते हैं. कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि एम्स में उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य है और उनके स्वास्थ्य में भी सुधार है. कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि कुछ देर पहले ही उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई है. मुख्यमंत्री पूरी तरह (CM Jairam health improves) स्वस्थ हैं. वहीं, एक अभी अभी सूचना मिली है कि सीएम जयराम को दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल चुकी है. वे मंगलवार को हिमाचल वापिस आ सकते हैं.
उन्होंने कहा कि मंगलवार तक सीएम जयराम ठाकुर (Health update of CM Jairam) शिमला आ सकते हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि तबीयत खराब होने और बुखार आने के बाद उन्होंने आइजीएमसी में चेकअप करवाया था. जिसके बाद चिकित्सकों ने कुछ अन्य टेस्ट करवाने के लिए उन्हें एम्स जाने की सलाह दी थी. हालांकि आईजीएमसी में करवाए गए सभी टेस्ट की रिपोर्ट भी सामान्य थी. मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी डॉ. साधना ठाकुर भी मौजूद हैं.
हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. कल यानी मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक (Himachal BJP Legislative Party Meeting) होने जा रही है. शाम करीब 7 बजे होटल पीटरहॉफ में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. जिसमें बजट सत्र को लेकर सरकार के रुख पर चर्चा की जाएगी. उम्मीद लगाई जा रही है कि मुख्यमंत्री इस बैठक के लिए शिमला पहुंच जाएंगे. यह वर्तमान सरकार का आखिरी बजट सत्र होगा ऐसे में सत्ताधारी दल पूरी तैयारी के साथ विधानसभा में जाना चाहेगा. ऐसे में मुख्यमंत्री की मौजूदगी अहम मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें : नल से जल की गुणवत्ता में देशभर में हिमाचल को पहला स्थान