ETV Bharat / city

हिमाचल में 24 घंटे में 5 की मौत, 15 लापता, सीएम जयराम की एहतियात बरतने की सलाह - हिमाचल में मौसम खराब

Himachal Monsoon Season 2022 के दौरान हिमाचल में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 24 घंटों के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं, 15 लापता लोगों को तलाशने का काम किया जा रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. वहीं, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मृतक परिवारों के प्रति दुख जताया है. मौसम विभाग ने हिमाचल में 25 अगस्त तक Bad weather in Himachal till August 25 मौसम खराब रहने की बात कही है.

हिमाचल में आफत की बारिश,
हिमाचल में आफत की बारिश,
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 1:23 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 9:01 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम (Chief Minister Jai Ram Thakur) ठाकुर ने हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार (heavy rain in himachal) बारिश के कारण जान-माल के भारी नुकसान पर गहरी चिंता ( Jai Ram Thakur expressed concern) व्यक्त की है. उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत, बचाव और पुनर्वास कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

5 की मौत 15 लापता: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 5 लोगों की मौत और 15 लोगों के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ और राज्य की बचाव टीमों को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए घटनास्थलों पर भेज दिया गया है. सभी घटनास्थलों पर राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं.
मौतों पर दुख जताया: भूस्खलन और (landslide in himachal) बाढ़ से हुई मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है. जयराम ठाकुर ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों से भी विशेष एहतियात (precaution in rain) बरतने और भूस्खलन एवं बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है.

जेपी नड्डा ने भी जताया दुख: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत (BJP National President Jagat Prakash Nadda) प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और (Heavy rains and landslides in Himachal Pradesh )भूस्खलन के कारण हुए नुकसान पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लोगों और परिवार के सदस्यों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की, जिन्होंने इतनी भारी बारिश और भूस्खलन के कारण अपना प्रियजनों को खोया है.

लंबे समय बाद हिमाचल में लंबी बारिश: जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि यह लंबे समय के बाद है कि हिमाचल में इतनी लंबी बारिश का दौर देखने को मिला. हिमाचल कठिन परिस्थितियों वाला पहाड़ी राज्य है. बारिश के कारण होने वाला नुकसान भारी हैं, केंद्र और राज्य सरकार समग्र स्थिति को नियंत्रित करने और आम जनता के लिए किसी भी तरह की मदद का विस्तार करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं. बता दें कि आज हिमाचल के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. कई जगह भूस्खलन और नदी-नालों के उफान पर आने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने हिमाचल में 25 अगस्त तक (Bad weather in Himachal till August 25) मौसम खराब रहने की बात कही है.

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम (Chief Minister Jai Ram Thakur) ठाकुर ने हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार (heavy rain in himachal) बारिश के कारण जान-माल के भारी नुकसान पर गहरी चिंता ( Jai Ram Thakur expressed concern) व्यक्त की है. उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत, बचाव और पुनर्वास कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

5 की मौत 15 लापता: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 5 लोगों की मौत और 15 लोगों के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ और राज्य की बचाव टीमों को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए घटनास्थलों पर भेज दिया गया है. सभी घटनास्थलों पर राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं.
मौतों पर दुख जताया: भूस्खलन और (landslide in himachal) बाढ़ से हुई मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है. जयराम ठाकुर ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों से भी विशेष एहतियात (precaution in rain) बरतने और भूस्खलन एवं बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है.

जेपी नड्डा ने भी जताया दुख: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत (BJP National President Jagat Prakash Nadda) प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और (Heavy rains and landslides in Himachal Pradesh )भूस्खलन के कारण हुए नुकसान पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लोगों और परिवार के सदस्यों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की, जिन्होंने इतनी भारी बारिश और भूस्खलन के कारण अपना प्रियजनों को खोया है.

लंबे समय बाद हिमाचल में लंबी बारिश: जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि यह लंबे समय के बाद है कि हिमाचल में इतनी लंबी बारिश का दौर देखने को मिला. हिमाचल कठिन परिस्थितियों वाला पहाड़ी राज्य है. बारिश के कारण होने वाला नुकसान भारी हैं, केंद्र और राज्य सरकार समग्र स्थिति को नियंत्रित करने और आम जनता के लिए किसी भी तरह की मदद का विस्तार करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं. बता दें कि आज हिमाचल के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. कई जगह भूस्खलन और नदी-नालों के उफान पर आने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने हिमाचल में 25 अगस्त तक (Bad weather in Himachal till August 25) मौसम खराब रहने की बात कही है.

Last Updated : Aug 21, 2022, 9:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.