शिमला: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर राजधानी शिमला में नगर निगम ने स्वच्छता अभियान और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पद्मदेव कॉप्लेक्स के समीप झाड़ू लगाकर सफाई अभियान का आगाज किया है.
इस मौके पर नगर निगम की महापौर सत्या कुंडल आयुक्त पंकज राय सहित पार्षदों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया और लोगों से भी शहर को स्वच्छ रखने में योगदान देने की अपील की है. इसके अलावा रिज के समीप ही पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न किस्मों के पौधे रोपे गए.
इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्वच्छता अभियान देशभर में लोकप्रिय होकर उभरा है और लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुए हैं. उन्होंने राष्ट्रपति महात्मा गांधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका योगदान देशभर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
महात्मा गांधी की जयंती पर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान का आगाज किया था, जिसके बाद यह अभियान जन अभियान बनकर उभरा और लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक होने लगे हैं. आज इस अभियान की छठी जयंती भी है.
बता दें कि पीएम मोदी ने 2014 में महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी. देश भर में समय-समय पर सफाई अभियान चलाया जाता है. राजधानी शिमला में भी नगर निगम समय-समय पर विशेष अभियान चला रहा है.