शिमला: राजधानी शिमला में क्रिसमस के जश्न की तैयारी हो गई हैं. क्रिसमस को लेकर शिमला में कार्यक्रम काफी दिन पहले से ही शुरू हो गए थे. वहीं, क्रिसमस पर राजधानी शिमला के रिज मैदान पर स्थित ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में रात के 11 बजे वॉच नाईट सर्विस की जाएगी.
यह सर्विस चर्च में रात के 12 बजे तक यानि प्रभु यीशु मसीह के जन्म तक चलेगी. रात के 12 बजे क्रिसमस के जश्न चर्च में मनाया जाएगा और एक दूसरे को इस दिन की बधाई दी जाएगी. रात के इस वॉच नाइट सर्विस के लिए चर्च को तैयार किया जा रहा है.
क्रिसमस के लिए क्राइस्ट चर्च को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. मंगलवार को भी लोग दिनभर पर्यटक और स्थानीय लोग चर्च में आते रहे. चर्च को मिड नाइट सर्विस के लिए पूरी तरह से सजा दिया गया है. मिड नाइट सर्विस के बाद रात 12 बजे चर्च में ठीक की गई वार्निंग बेल को बजा कर शहरवासियों को भी क्रिसमस की बधाई दी जाएगी.
वहीं, बुधवार को क्रिसमस पर चर्च में सुबह 9 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. वहीं, दोपहर को 11 बजे भी प्रार्थना सभा का आयोजन चर्च में किया जाएगा जिसमें शिमला आने वाले पर्यटक ओर स्थानीय लोग भी भाग ले सकेंगें.
चर्च के फादर सोहनलाल ने कहा कि क्रिसमस के पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय भी शिरकत करेंगे. राज्यपाल 11 बजे के बाद चर्च में पहुंचेंगे ओर प्रार्थना सभा में शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि चर्च में आज रात को 11 बजे मिड नाइट सर्विस की जाएगी और 12 बजे तक यह सर्विस यहां चलेगी. इस दौरान ऐतिहासिक रिज मैदान ओर मॉल रोड पर सांताक्लॉज की वेषभूषा में लोग बच्चों को गुब्बारे ओर कैंडीस बांटी.