ETV Bharat / city

क्रिसमस के रंग में रंगी राजधानी शिमला, आज रात 11 बजे से क्राइस्ट चर्च में शुरू होगी प्रार्थना सभा

शिमला के रिज मैदान पर स्थित ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में रात के 11 बजे वाच नाईट सर्विस की जाएगी. क्रिसमस के लिए क्राइस्ट चर्च को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है.

Christmas celebration in Shimla
क्रिसमस शिमला
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 7:28 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में क्रिसमस के जश्न की तैयारी हो गई हैं. क्रिसमस को लेकर शिमला में कार्यक्रम काफी दिन पहले से ही शुरू हो गए थे. वहीं, क्रिसमस पर राजधानी शिमला के रिज मैदान पर स्थित ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में रात के 11 बजे वॉच नाईट सर्विस की जाएगी.

यह सर्विस चर्च में रात के 12 बजे तक यानि प्रभु यीशु मसीह के जन्म तक चलेगी. रात के 12 बजे क्रिसमस के जश्न चर्च में मनाया जाएगा और एक दूसरे को इस दिन की बधाई दी जाएगी. रात के इस वॉच नाइट सर्विस के लिए चर्च को तैयार किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

क्रिसमस के लिए क्राइस्ट चर्च को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. मंगलवार को भी लोग दिनभर पर्यटक और स्थानीय लोग चर्च में आते रहे. चर्च को मिड नाइट सर्विस के लिए पूरी तरह से सजा दिया गया है. मिड नाइट सर्विस के बाद रात 12 बजे चर्च में ठीक की गई वार्निंग बेल को बजा कर शहरवासियों को भी क्रिसमस की बधाई दी जाएगी.

वहीं, बुधवार को क्रिसमस पर चर्च में सुबह 9 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. वहीं, दोपहर को 11 बजे भी प्रार्थना सभा का आयोजन चर्च में किया जाएगा जिसमें शिमला आने वाले पर्यटक ओर स्थानीय लोग भी भाग ले सकेंगें.

चर्च के फादर सोहनलाल ने कहा कि क्रिसमस के पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय भी शिरकत करेंगे. राज्यपाल 11 बजे के बाद चर्च में पहुंचेंगे ओर प्रार्थना सभा में शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि चर्च में आज रात को 11 बजे मिड नाइट सर्विस की जाएगी और 12 बजे तक यह सर्विस यहां चलेगी. इस दौरान ऐतिहासिक रिज मैदान ओर मॉल रोड पर सांताक्लॉज की वेषभूषा में लोग बच्चों को गुब्बारे ओर कैंडीस बांटी.

शिमला: राजधानी शिमला में क्रिसमस के जश्न की तैयारी हो गई हैं. क्रिसमस को लेकर शिमला में कार्यक्रम काफी दिन पहले से ही शुरू हो गए थे. वहीं, क्रिसमस पर राजधानी शिमला के रिज मैदान पर स्थित ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में रात के 11 बजे वॉच नाईट सर्विस की जाएगी.

यह सर्विस चर्च में रात के 12 बजे तक यानि प्रभु यीशु मसीह के जन्म तक चलेगी. रात के 12 बजे क्रिसमस के जश्न चर्च में मनाया जाएगा और एक दूसरे को इस दिन की बधाई दी जाएगी. रात के इस वॉच नाइट सर्विस के लिए चर्च को तैयार किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

क्रिसमस के लिए क्राइस्ट चर्च को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. मंगलवार को भी लोग दिनभर पर्यटक और स्थानीय लोग चर्च में आते रहे. चर्च को मिड नाइट सर्विस के लिए पूरी तरह से सजा दिया गया है. मिड नाइट सर्विस के बाद रात 12 बजे चर्च में ठीक की गई वार्निंग बेल को बजा कर शहरवासियों को भी क्रिसमस की बधाई दी जाएगी.

वहीं, बुधवार को क्रिसमस पर चर्च में सुबह 9 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. वहीं, दोपहर को 11 बजे भी प्रार्थना सभा का आयोजन चर्च में किया जाएगा जिसमें शिमला आने वाले पर्यटक ओर स्थानीय लोग भी भाग ले सकेंगें.

चर्च के फादर सोहनलाल ने कहा कि क्रिसमस के पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय भी शिरकत करेंगे. राज्यपाल 11 बजे के बाद चर्च में पहुंचेंगे ओर प्रार्थना सभा में शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि चर्च में आज रात को 11 बजे मिड नाइट सर्विस की जाएगी और 12 बजे तक यह सर्विस यहां चलेगी. इस दौरान ऐतिहासिक रिज मैदान ओर मॉल रोड पर सांताक्लॉज की वेषभूषा में लोग बच्चों को गुब्बारे ओर कैंडीस बांटी.

Intro:पहाड़ो की रानी शिमला पूरी तरह से क्रिसमस के जश्न के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। क्रिसमस को लेकर कार्यक्रम तो राजधानी शिमला में काफी दिन पहले से ही शुरू हो गए थे। वहीं अब क्रिसमस पर आज राजधानी शिमला के रिज़ मैदान पर स्थित ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में रात के 11 बजे वाच नाईट सर्विस की जाएगी। यह सर्विस चर्च में रात के 12 बजे यानी प्रभु यीशु महीस के जन्म तक चलेगी। रात के 12 बजे क्रिसमस के जश्न चर्च में मनाया जाएगा ओर सभी को इस दिन की बधाई दी जाएगी। रात के इस वाच नाईट सर्विस के लिए चर्च को तैयार किया जा रहा है।



Body:क्रिसमस के लिए क्राइस्ट चर्च को रंगबिरंगी लाइटों से साजया गया है। चर्च की छत से लेकर जमीन तक लाइट्स चर्च की सजावट के लिए लगाया गया है। आज भी दिन भर पर्यटक ओर स्थानीय लोग चर्च में आते रहे। चर्च को मिड नाईट सर्विस के लिए पूरी तरह से सजा दिया गया है। आज रात को होने वाली मिड नाईट सर्विस के बाद रात 12 बजे चर्च में ठीक की गई वार्निंग बेल को बजा कर शहरवासियों को भी क्रिसमस की बधाई दी जाएगी। वहीं बुधवार यानी कि क्रिसमस पर चर्च में सुबह 9 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। वहीं दोपहर को 11 बजे भी प्रार्थना सभा का आयोजन चर्च में किया जाएगा जिसमें शिमला आने वाले पर्यटक ओर स्थानीय लोग भी भाग ले सकेंगें।


Conclusion:चर्च के फादर सोहनलाल ने कहा कि क्रिसमस के पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय भी शिरकत करेंगे। राज्यपाल 11 बजे के बाद चर्च में पहुंचेंगे ओर प्रार्थना सभा में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि चर्च में आज रात को 11 बजे मिड नाईट सर्विस की जाएगी और 12 बजे तक यह सर्विस यहां चलेगी। इसके बाद रात के 12 बजे सभी को क्रिसमस की बधाई दी जाएगी। क्रिसमस के इस खास दिन का जश्न मनाने के लिए काफी संख्या में पर्यटक राजधानी शिमला पहुंचे हैं । इस दौरान ऐतिहासिक रिज़ मैदान ओर मॉलरोड पर सांताक्लॉज की भेषभूषा में लोग बच्चों को गुबारे ओर कैंडिस बांटी। पर्यटकों ने इस दौरान सेल्फी से सांता क्लॉज के साथ ली।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.