शिमला: राजधानी शिमला में चोरों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. शिमला में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला शहर के पॉश इलाके जाखू से सामने आया है. शातिरों ने एक घर में ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात समेत नकदी उड़ा ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भीष्म देव जस्टा, निवासी देव भवन लोवर जाखू ने सदर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित ने बताया कि वह अपने गांव कोटखाई गया था और उसकी बेटी भी ड्राइविंग सीखने गई थी. इस दौरान घर में कोई नहीं था. जब उसकी बेटी घर आई तो ताला टूटा देखा.
पीड़ित ने बताया कि चोरों ने घर से डायमंड सेट, सोने-चांदी के जेवरात समेत 18 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ किया है, शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इससे पहले रविवार को भी बालूगंज थाना के अंतर्गत एक पिकअप चोरी होने का मामला सामने आया था. डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में जीत का सिलसिला रहेगा जारी, उपचुनाव में चारों सीटों पार्टी को मिलेगी जीत: CM जयराम