शिमला: जिले में बीते रविवार से हो रही बारिश से अब सड़क पर चलने वाले वाहनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामले में चिड़गांव-रोहड़ू सड़क में लैंड स्लाइड होने के कारण नदी के साथ लगता एक वैकल्पिक रास्ता खोला गया था, लेकिन बारिश अधिक होने से एक मारुति कार बीच नदी में फंस गई हैं.
गाड़ी फंसने से रास्ते में जाम लग गया है. गाड़ियों की लम्बी लाइन लगी हुई है और करीब आधे घण्टे से अधिक समय होने के बाद भी गाड़ी नहीं निकल पाई है. सभी लोग जाम में फंस चुके हैं और उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है. भारी बारिश होने से नदी के किनारे खड़ी गाड़ियों को भी खतरा हो गया है.
पुलिस को भी लोगों ने सूचित किया जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नदी में फंसी कार को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बारिश लगातार हो रही है जिस कारण गाड़ी को नदी से बाहर निकालने मे परेशानी हो रही है. जीसीबी मशीन से भी गाड़ी को बाहर निकालने का प्रयास किया गया.
गौरतलब है कि चिड़गांव-रोहड़ू मार्ग पर पहले ही भूस्खलन से रास्ता बंद हो गया था. उसके बाद अन्य वैकल्पिक मार्ग से गाड़िया भेजीं जा रही थीं, लेकिन अब यहां भी गाड़ी फंस गई है जिस कारण जाम तो लगा ही है लेकिन गाड़ियों को भी खतरा पैदा हो गया.
ये भी पढ़ें : हिंदुस्तान के आखिरी गांव छितकुल में बर्फबारी, तापमान में भारी गिरावट