शिमला: वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए सरकार और प्रशासन हर कदम उठा रही है. आपदा की इस घड़ी में समाजसेवी लोग और कई संस्थाएं भी आगे आकर सरकार का सहयोग कर रही है. ऊपरी शिमला में भी अब व्यापारी और अन्य समाजसेवी संस्थान आगे आकर सरकार का सहयोग कर रहे हैं.
ग्रीन बेरी वेलफेयर फांउडेशन नारकंडा के चेयरमैन और कारोबारी राजेश कुमार गुप्ता ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 21 लाख रुपये की सहायता राशि दान की है. उन्होंने ये राशि दिल्ली से सीधे मुख्यमंत्री के राहत कोष खाते मे ट्रांसफर कर अपना सहयोग दिया है. राजेश कुमार गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हम सब को एक जुट होकर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलकर कोरोना वायरस का सामना करने की आवश्यकता है. राजेश गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि लोग प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री राहत कोष में क्षमता अनुसार सहयोग दें ताकि हमारा समाज और परिवार सुरक्षित रह सके.
ये भी पढ़ें: घर लौटने की जद्दोजहद! भूखे-प्यासे 5 दिन बाद दिल्ली से पैदल चंबा पहुंचे ये युवा