ETV Bharat / city

MANDI LOK SABHA SEAT: ब्रिगेडियर खुशाल सिंह हो सकते हैं BJP के जिताऊ उम्मीदवार !

हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी अभी तक अपने उम्मीदवारों का घोषणा नहीं कर पाई है. सूत्रों के मुताबिक मंडी लोकसभा सीट से रि. ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर बीजेपी के जिताऊ उम्मीदवार हो सकते हैं. टिकट की दौड़ में इनका नाम सबसे आगे चल रहा है. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से हिमाचल के पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह के नाम की घोषणा की है.

Brigadier Khushal Singh may be BJP's candidate from Mandi Lok Sabha seat
फोटो.
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 8:01 PM IST

शिमला: प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी पार्टी को उपचुनावों के लिए जिताऊ उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. जिसके कारण भाजपा अभी तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं कर सकी है. मंगलवार को भाजपा ने मंडी और अर्की में बड़ी बैठकें कर चुनावों को लेकर रणनीति बनाई है. मंडी लोक सीट के लिए उम्मीदवार के तौर पर रि. ब्रिगेडियर खुशाल सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि 6 अक्टूबर को बीजेपी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.

पार्टी सूत्रों की मानें तो अर्की विधानसभा हलके से रतन सिंह पाल का नाम सबसे आगे है. जुब्बल कोटखाई से चेतन बरागटा का नाम फाइनल माना जा रहा है. मंडी संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशी के मामले में भाजपा बड़े संकट में फंसी है. मंडी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला है इसलिए इस सीट का महत्व भाजपा के लिए सबसे अधिक है. सूत्रों के मुताबिक यहां से ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर का नाम सबसे आगे है. जिला कांगड़ा में फतेहपुर विधानसभा से पूर्व सांसद कृपाल परमार का नाम आगे किया जा रहा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. उम्मीद लगाई जा रही कि बुधवार शाम तक केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक होगी या फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ही हिमाचल के उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया जाएगा और 6 अक्टूबर देर शाम तक भाजपा उम्मीदवारों का नाम का ऐलान कर सकेगी.

दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी की तरफ से मंडी संसदीय सीट से पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा फतेहपुर से दिवंगत सुजान सिंह पठानिया के पुत्र भवानी सिंह पठानिया पर विश्वास जताया है. अर्की से संजय अवस्थी और जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: इमोशनल कार्ड! प्रतिभा सिंह को टिकट मिलने पर विक्रमादित्य ने लिखा भावुक पोस्ट, 'वोट नहीं श्रद्धांजलि'

शिमला: प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी पार्टी को उपचुनावों के लिए जिताऊ उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. जिसके कारण भाजपा अभी तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं कर सकी है. मंगलवार को भाजपा ने मंडी और अर्की में बड़ी बैठकें कर चुनावों को लेकर रणनीति बनाई है. मंडी लोक सीट के लिए उम्मीदवार के तौर पर रि. ब्रिगेडियर खुशाल सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि 6 अक्टूबर को बीजेपी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.

पार्टी सूत्रों की मानें तो अर्की विधानसभा हलके से रतन सिंह पाल का नाम सबसे आगे है. जुब्बल कोटखाई से चेतन बरागटा का नाम फाइनल माना जा रहा है. मंडी संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशी के मामले में भाजपा बड़े संकट में फंसी है. मंडी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला है इसलिए इस सीट का महत्व भाजपा के लिए सबसे अधिक है. सूत्रों के मुताबिक यहां से ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर का नाम सबसे आगे है. जिला कांगड़ा में फतेहपुर विधानसभा से पूर्व सांसद कृपाल परमार का नाम आगे किया जा रहा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. उम्मीद लगाई जा रही कि बुधवार शाम तक केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक होगी या फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ही हिमाचल के उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया जाएगा और 6 अक्टूबर देर शाम तक भाजपा उम्मीदवारों का नाम का ऐलान कर सकेगी.

दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी की तरफ से मंडी संसदीय सीट से पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा फतेहपुर से दिवंगत सुजान सिंह पठानिया के पुत्र भवानी सिंह पठानिया पर विश्वास जताया है. अर्की से संजय अवस्थी और जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: इमोशनल कार्ड! प्रतिभा सिंह को टिकट मिलने पर विक्रमादित्य ने लिखा भावुक पोस्ट, 'वोट नहीं श्रद्धांजलि'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.