ETV Bharat / city

ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में खुला किताब घर, एक ही छत के नीचे मिलेंगी हिमाचली लेखकों की रचनाएं - हिमाचली लेखकों की रचनाएं

राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में किताब घर (book house at Gaiety Theater) शुरू किया गया है. इस किताब घर का उद्घाटन करते हुए सचिव भाषा एवं संस्कृति विभाग राकेश कंवर ने कहा कि लोग यहां से हिमाचल के लेखकों की किताबें खरीद व पढ़ सकते हैं. यहां हिमाचल के 115 लेखकों की 400 किताबें मौजूद हैं.

Gaiety Theater in Shimla
गेयटी थिएटर में खुला किताब घर
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 7:56 PM IST

शिमला: प्रदेश के लेखकों की रचनाओं एवं साहित्य की उपलब्धता के लिए बुधवार को गेयटी थिएटर के प्रदर्शनी हॉल में किताब घर (book house at Gaiety Theater) शुरू हुआ है. किताब घर का उद्घाटन हिमाचल भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस किताब घर के खुलने से जहां हिमाचल के लेखकों की किताबें, हिमाचल पर लिखी गई किताबें और हिमाचल पर किए गए शोध से संबंधित पुस्तक व सामग्री इस किताब घर में पढ़ने व खरीदने के लिए उपलब्ध रहेंगी.

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त हिमाचल की कलाकृतियां व अन्य कार्यों को भी इस परिधि क्षेत्र में स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग यहां से हिमाचल के लेखकों की किताबें खरीद व पढ़ सकते हैं. उन्होंने बताया कि हिमाचल के रचनाकारों के साहित्य की उपलब्धता के लिए आने वाले दिनों में यह स्थान अत्यंत कारगर साबित होगा. उन्होंने बताया कि इसमें हिमाचल के 115 लेखकों की 400 किताबें तथा अकादमी और भाषा विभाग द्वारा प्रकाशित अन्य विभिन्न विषयों की दो हजार के करीब किताबें इसमें उपलब्ध हैं.

उन्होंने बताया कि यह किताब घर प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा. इस अवसर पर निदेशक भाषा संस्कृति एवं प्रारंभिक शिक्षा डॉ. पंकज ललित तथा प्रदेश के वरिष्ठ एवं प्रख्यात साहित्यकार व लेखक उपस्थित थे. उन्होंने कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित साहित्यकारों कलाकारों व लेखकों से परस्पर विचार-विमर्श भी किया. चर्चा के दौरान जिन बिंदुओं पर रचनाकारों द्वारा सुझाव प्रदान किए गए हैं उन्हें सरकार के ध्यान में लाकर क्रियान्वित करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गेयटी थिएटर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन, महिला सशक्तिकरण का दिया गया संदेश

शिमला: प्रदेश के लेखकों की रचनाओं एवं साहित्य की उपलब्धता के लिए बुधवार को गेयटी थिएटर के प्रदर्शनी हॉल में किताब घर (book house at Gaiety Theater) शुरू हुआ है. किताब घर का उद्घाटन हिमाचल भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस किताब घर के खुलने से जहां हिमाचल के लेखकों की किताबें, हिमाचल पर लिखी गई किताबें और हिमाचल पर किए गए शोध से संबंधित पुस्तक व सामग्री इस किताब घर में पढ़ने व खरीदने के लिए उपलब्ध रहेंगी.

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त हिमाचल की कलाकृतियां व अन्य कार्यों को भी इस परिधि क्षेत्र में स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग यहां से हिमाचल के लेखकों की किताबें खरीद व पढ़ सकते हैं. उन्होंने बताया कि हिमाचल के रचनाकारों के साहित्य की उपलब्धता के लिए आने वाले दिनों में यह स्थान अत्यंत कारगर साबित होगा. उन्होंने बताया कि इसमें हिमाचल के 115 लेखकों की 400 किताबें तथा अकादमी और भाषा विभाग द्वारा प्रकाशित अन्य विभिन्न विषयों की दो हजार के करीब किताबें इसमें उपलब्ध हैं.

उन्होंने बताया कि यह किताब घर प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा. इस अवसर पर निदेशक भाषा संस्कृति एवं प्रारंभिक शिक्षा डॉ. पंकज ललित तथा प्रदेश के वरिष्ठ एवं प्रख्यात साहित्यकार व लेखक उपस्थित थे. उन्होंने कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित साहित्यकारों कलाकारों व लेखकों से परस्पर विचार-विमर्श भी किया. चर्चा के दौरान जिन बिंदुओं पर रचनाकारों द्वारा सुझाव प्रदान किए गए हैं उन्हें सरकार के ध्यान में लाकर क्रियान्वित करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गेयटी थिएटर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन, महिला सशक्तिकरण का दिया गया संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.