रामपुर: देश की सब से बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना पंद्रह सौ मेगावाट की नाथपा झाकड़ी पावर स्टेशन मुख्यालय झाकड़ी में, परियोजना संचालकों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एसजेवीएन के कर्मचारियों के अलावा, सेना, आईटीबीपी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और परियोजना प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया.
परियोजना संचालकों ने बताया कि सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में एसजेवीएन एक जिम्मेवार और उत्तरदायी उपक्रम की भूमिका निभा रही है. निगम प्रबंधन का प्रयास है कि समाज सेवा और कल्याण से जुड़े कार्यों को जिम्मेदारी के साथ किया जाए. कोविड-19 महामारी के चलते ब्लड बैंक में रक्त की कमी न हो इस उद्देश्य से नाथपा झाकड़ी पावर स्टेशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है.
वहीं, इस दौरान परियोजना महाप्रबंधक मानव संसाधन, पीएस नेगी ने बताया कि इस तरह के सामाजिक कार्यों से लोगों में आगे बढ़ने की भावना उत्पन्न होती है. उन्होंने कहा कि, निगम प्रबंधन का प्रयास है की सामाजिक भागीदारी को जिम्मेदारी से निभाया जाए. उन्होंने सभी लोगों से इसी तरह समाज सेवा के कार्यों में भाग लेने का आग्रह किया. वहीं, रक्तदाताओं ने भी सभी लोगों से रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों में हिस्सा लेने की अपील की है.
ये भी पढ़ें : लाहौल स्पीति जिला परिषद पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों का कब्जा, इन उम्मीदवारों को मिली जीत