रामपुरः देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की 56वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर देश भर में जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी जा रही है. रामपुर में भी ब्लॉक कांग्रेस ने उन्हें फूल अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
पूर्व पार्षद रामपुर ध्रुव शर्मा ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू ने देश के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वे एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी, आधुनिक भारत के निर्माता और हमारे पहले प्रधानमंत्री थे. जवाहरलाल नेहरू ने दूरदर्शी शख्स के रूप में उन्होंने ऐसे विश्वस्तरीय संस्थान दिए.
उन्होंने सहकारिता, लघु उद्योगों के माध्यम से हर हाथ को रोजगार देने का कार्य किया. देश निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. पूर्व पीएम नेहरू ने देश का चहुंमुखी विकास किया.
ध्रुव शर्मा ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू ने शिक्षा से लेकर उद्योग जगत को बेहतर बनाने के लिए कई काम किए. उन्होंने आईआईटी, आईआईएम और विश्वविद्यालयों की स्थापना की साथ ही उद्योग धंधों की भी शुरुआत की.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस महासचिव चन्द्रप्रभा नेगी भी उपस्तिथ रहीं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रख कर प्रथम प्रधान मंत्री को याद किया गया.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग के लिए डाक विभाग ने अपनाया ऐसा तरीका, स्टैंप के जरिए फैला रहा जागरूकता
ये भी पढ़ें: राजीव बिंदल तक पहुंची वायरल ऑडियो की आंच! BJP प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा