शिमला: हिमाचल प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कीचड़ उछालने का अभियान तुंरत बंद नहीं किया तो राहुल गांधी के पोस्टरों पर कालिख पोती जाएगी. साथ ही, कांग्रेस नेताओं को सड़कों पर पकड़ कर उनके मुंह काले कर दिए जांएगे. इसके अलावा राहुल गांधी के पुतले फूंके जाएंगे और कांग्रेस की रैलियों में विरोध प्रदर्शन कर काले झंड़े दिखाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: अग्निहोत्री ने सत्ती को बताया विवादित बयान देने का आदी, सार्वजनिक मंच से माफी मांगने की दी नसीहत
भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष विशाल चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी रैलियों में प्रधानमंत्री को 'चोर' कहकर देश की लोकतांत्रिक व संवैधानिक व्यवस्था का अपमान कर रहे हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नहीं बल्कि देश की जनता का अपमान है.
ये भी पढ़ें: छोटे राज्य हिमाचल के सिर बड़े ताज, देश के पहले वोटर सहित देवभूमि ने दिए 4 मुख्य निर्वाचन आयुक्त
विशाल चौहान ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार का इतिहास राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी की उम्र से भी ज्यादा पुराना है. उनके पिता राजीव गांधी को बोफोर्स घोटाले में फंसने के कारण प्रधानमंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और राबर्ट वाड्रा कांग्रेस के सबसे बड़े घोटालेबाज हैं जो जमानत पर छूट कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: विवादों से घिरे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सत्ती, अब प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी पर नोटिस जारी
भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है. भाजपा लोकतंत्र और कानून का पूरा सम्मान करती है. लेकिन इसे भाजपा की कमजोर नहीं समझना चाहिए. हम हर स्तर पर कांग्रेस के कीचड़ उछालने के अभियान का मुंहतोड़ जवाब देंगे.