ETV Bharat / city

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर भाजपा हर बूथ पर करेगी कार्यक्रम: सुरेश कश्यप - BJP President JP Nadda himachal tour

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) को भी प्रदेश में बड़े स्तर पर मनाया (BJP will organize programs on Dr Ambedkar Jayanti) जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम अनुसूचित जाति मोर्चा के तहत होंगे, लेकिन इनमें पूरी पार्टी भाग लेगी. इसके साथ ही उन्होंने जेपी नड्डा के दौरे को लेकर कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का हिमाचल दौरा उत्साहवर्धक रहा है, शिमला में रोड शो एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन था. उन्होंने कहा कि जल्द ही जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल (BJP President JP Nadda himachal tour) के बाकी तीन संसदीय क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

BJP will organize programs on Dr Ambedkar Jayanti
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर भाजपा हर बूथ पर करेगी कार्यक्रम.
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 6:15 PM IST

शिमला: हिमाचल में प्रत्येक बूथ पर भाजपा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) को भी प्रदेश में बड़े स्तर पर मनाया (BJP will organize programs on Dr Ambedkar Jayanti) जाएगा. उस दिन सभी कार्यक्रम अनुसूचित जाति मोर्चा के तहत होंगे, लेकिन इनमें पूरी पार्टी भाग लेगी. उन्होंने कहा कि सह भोज और माल्यार्पण के कार्यक्रम अनुसूचित जाति मोर्चा के नेतृत्व में किए जाएंगे लेकिन पूरी पार्टी इनमें भाग लेगी.

सुरेश कश्यप ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का हिमाचल दौरा उत्साहवर्धक रहा है, शिमला में रोड शो एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन था. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अर्की मंडल के एक बूथ की बैठक भी ली यह ऐतिहासिक था. उन्होंने कहा कि जल्द ही जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल (BJP President JP Nadda himachal tour) के बाकी तीन संसदीय क्षेत्रों का दौरा करेंगे, इस से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नए जोश और नई ऊर्जा का संचालन हुआ है. उम्मीद लगाई जा रही है कि जेपी नड्डा जल्द ही कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आ सकते हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप.

कश्यप ने कहा की भाजपा के जोश के आगे कांग्रेस और आप पार्टी टिक नहीं पाएगी, नड्डा के दौरे के बाद कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को समझ नही आ रहा है की हम क्या करें. कांग्रेस और आप अब कभी भी सत्ता में नहीं आएगी, जिस प्रकार से भाजपा काम कर रही है हमारा मिशन रिपीट पक्का हैं. कांग्रेस के कुछ नेता भाजपा और सरकार पर बेबुनियादी आरोप लगा रहे हैं, भाजपा ने केंद्र और प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दिया हुआ. भाजपा भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति से काम करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी उद्घाटन और शिलान्यास सभी अनुमतियां मिलने करने के बाद किए हैं, कांग्रेस पहले तथ्य पड़े और फिर आरोप लगाए.

उन्होंने कहा कि भारत में सबसे बड़ा गरीब कल्याण कार्यक्रम चल रहा है, गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच के परिणाम स्वरूप हमारी सरकार ने देश भर में गरीबों को राशन वितरण करने का का काम किया है. इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ लाभार्थियों को 759 लाख मीट्रिक टन अनाज मुफ्त वितरित किया गया है. हिमाचल में इस योजना के अंतर्गत 8 लाख लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हुआ है. प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि देश में कोई भी गरीब भूखा न सोने पाए जो कि पूरा हुआ है. यह योजना लॉकडाउन के समय से जून 2020 से सितंबर 2022 तक चलाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के हर घर में दस्तक देगी भाजपा, पार्टी में बदलाव नहीं- मिशन रिपीट ही लक्ष्य: सुरेश कश्यप

शिमला: हिमाचल में प्रत्येक बूथ पर भाजपा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) को भी प्रदेश में बड़े स्तर पर मनाया (BJP will organize programs on Dr Ambedkar Jayanti) जाएगा. उस दिन सभी कार्यक्रम अनुसूचित जाति मोर्चा के तहत होंगे, लेकिन इनमें पूरी पार्टी भाग लेगी. उन्होंने कहा कि सह भोज और माल्यार्पण के कार्यक्रम अनुसूचित जाति मोर्चा के नेतृत्व में किए जाएंगे लेकिन पूरी पार्टी इनमें भाग लेगी.

सुरेश कश्यप ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का हिमाचल दौरा उत्साहवर्धक रहा है, शिमला में रोड शो एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन था. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अर्की मंडल के एक बूथ की बैठक भी ली यह ऐतिहासिक था. उन्होंने कहा कि जल्द ही जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल (BJP President JP Nadda himachal tour) के बाकी तीन संसदीय क्षेत्रों का दौरा करेंगे, इस से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नए जोश और नई ऊर्जा का संचालन हुआ है. उम्मीद लगाई जा रही है कि जेपी नड्डा जल्द ही कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आ सकते हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप.

कश्यप ने कहा की भाजपा के जोश के आगे कांग्रेस और आप पार्टी टिक नहीं पाएगी, नड्डा के दौरे के बाद कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को समझ नही आ रहा है की हम क्या करें. कांग्रेस और आप अब कभी भी सत्ता में नहीं आएगी, जिस प्रकार से भाजपा काम कर रही है हमारा मिशन रिपीट पक्का हैं. कांग्रेस के कुछ नेता भाजपा और सरकार पर बेबुनियादी आरोप लगा रहे हैं, भाजपा ने केंद्र और प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दिया हुआ. भाजपा भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति से काम करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी उद्घाटन और शिलान्यास सभी अनुमतियां मिलने करने के बाद किए हैं, कांग्रेस पहले तथ्य पड़े और फिर आरोप लगाए.

उन्होंने कहा कि भारत में सबसे बड़ा गरीब कल्याण कार्यक्रम चल रहा है, गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच के परिणाम स्वरूप हमारी सरकार ने देश भर में गरीबों को राशन वितरण करने का का काम किया है. इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ लाभार्थियों को 759 लाख मीट्रिक टन अनाज मुफ्त वितरित किया गया है. हिमाचल में इस योजना के अंतर्गत 8 लाख लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हुआ है. प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि देश में कोई भी गरीब भूखा न सोने पाए जो कि पूरा हुआ है. यह योजना लॉकडाउन के समय से जून 2020 से सितंबर 2022 तक चलाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के हर घर में दस्तक देगी भाजपा, पार्टी में बदलाव नहीं- मिशन रिपीट ही लक्ष्य: सुरेश कश्यप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.