ETV Bharat / city

पूर्व विस अध्यक्ष पंडित तुलसी राम के निधन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने जताया शोक - हिमाचल की हिंदी खबरें

प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष पंडित तुलसी राम का 76 साल की उम्र में सोमवार रात निधन हो गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तुलसी राम के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Suresh Kashyap expresses grief
Pandit Tulsi Ram death
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 4:27 PM IST

शिमला: प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष पंडित तुलसी राम का 76 साल की उम्र में सोमवार रात निधन हो गया. वह कांगड़ा में निजी अस्‍पताल में उपचाराधीन थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तुलसी राम के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि तुलसी राम महान राजनेता थे, जिन्होंने समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किए. उन्होंने कहा कि भरमौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विकास में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा, जिसे भावी पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी. सुरेश कश्यप ने परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

जानकारी के अनुसार पंडित तुलसी राम शर्मा कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. पूर्व विस अध्यक्ष कांगड़ा स्थित अपने आवास पर थे और सोमवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें कांगड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और वहां उनका निधन हो गया.

बता दें कि पंडित तुलसी राम शर्मा भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार भारतीय जनता पार्टी के विधायक चुने गए. इस दौरान 11 जनवरी 2008 को उन्हें सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था.

ये भी पढ़ें: सरकारी पैसों पर अय्याशी कर रहे जयराम सरकार के मंत्री: पीसीसी चीफ

ये भी पढ़ें- कृषि विभाग की लापरवाही! फूलगोभी का बीज बताकर किसानों को दिए सरसों के बीज

शिमला: प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष पंडित तुलसी राम का 76 साल की उम्र में सोमवार रात निधन हो गया. वह कांगड़ा में निजी अस्‍पताल में उपचाराधीन थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तुलसी राम के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि तुलसी राम महान राजनेता थे, जिन्होंने समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किए. उन्होंने कहा कि भरमौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विकास में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा, जिसे भावी पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी. सुरेश कश्यप ने परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

जानकारी के अनुसार पंडित तुलसी राम शर्मा कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. पूर्व विस अध्यक्ष कांगड़ा स्थित अपने आवास पर थे और सोमवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें कांगड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और वहां उनका निधन हो गया.

बता दें कि पंडित तुलसी राम शर्मा भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार भारतीय जनता पार्टी के विधायक चुने गए. इस दौरान 11 जनवरी 2008 को उन्हें सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था.

ये भी पढ़ें: सरकारी पैसों पर अय्याशी कर रहे जयराम सरकार के मंत्री: पीसीसी चीफ

ये भी पढ़ें- कृषि विभाग की लापरवाही! फूलगोभी का बीज बताकर किसानों को दिए सरसों के बीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.