शिमला: हिमाचल प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वे 56 साल के हो गए हैं. इस दौरान बधाई देने वालों का तांता लगातार जारी हैं. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी बीजेपी के पदाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को उनके निवास में जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे. इसके अलावा बीजेपीप्रदेश अध्यक्ष सीएम के साथ आईजीएमसी एवं दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भी उपस्थित रहे.
सीएम ने हर वर्ग का रखा ख्याल
इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार के 3 वर्ष उपलब्धि भरे रहे हैं और ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में हर वर्ग का ख्याल रखा है. उन्होंने कहा की राज्य सरकार का अगला 1 वर्ष समावेशी विकास का रहेगा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ेगा.
योजना के तहत एक लाख 25 हजार लोगों को लाभ
उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शासनकाल में जन-जन को स्वस्थ बनाना है और हिमाचल को आगे बढ़ाना है. इस संकल्प के साथ हिमाचल सरकार ने हिमकेयर योजना के अंतर्गत अब तक 4 लाख 61 हजार से अधिक को पंजीकृत किया जा चुका है और एक लाख 25 हजार से अधिक मरीजों को लाभ दिया जा चुका है.
हिमाचल पहला धुआंमुक्त राज्य बना
उन्होंने कहा हिमाचल देश का पहला धुआंमुक्त राज्य बना है. यह सब हिमाचल सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के प्रभावी कार्यान्वयन से संभव हुआ है.राज्य सरकार ने इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में दो लाख नब्बे हजार से अधिक गैस कनेक्शन वितरित किए हैं.
प्रदेश में विकास कार्यों को गति
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं सह प्रभारी संजय टंडन ने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी. प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सुशासन वाली सरकार चल रही है, और आने वाले समय में भी हिमाचल प्रदेश में विकास कार्य उत्तम गति से आगे बढ़ेगी.
मुख्यमंत्री को जनमंच का पूरा श्रेय
उन्होंने कहा राज्य सरकार प्रदेशवासियों के घरद्वार पर जाकर समस्याओं का समाधान कर रही है. इसी दृष्टि से प्रदेश सरकार ने राज्य में जनमंच कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से चलाया है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के हजारों परिवार लाभान्वित हो चुके हैं. जनमंच का पूर्ण श्रेय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जाता है.