शिमला: जयराम सरकार के जनआभार रैली से पहले पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है. पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर कई आरोप लगाए. अब कांग्रेस के आरोपों पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने पलटवार किया है.
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्र प्रदेश में क्राइम रेट बढ़ने की बात करते हैं लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हिमाचल में नाशाखोरी का कारोबार करने वाले 90 प्रतिशत लोग कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं. सत्ती ने कहा कि हिमाचल सरकार के विकास कार्यों को देखकर विपक्ष बौखला गई है, जिस वजह से वो इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं.
सत्ती ने कहा कि जो भाजपा सरकार ने पिछले 2 वर्षों में जो काम किया है वह कांग्रेस सरकार अपने 10 साल के कार्यकाल में भी नहीं कर पाई, नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के आरोपों में बिल्कुल भी दम नहीं हैं. वो सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास और राजनीति की नई परंपरा की शुरुआत हुई है. सरकार ने राजनीति द्वेष के बिना भ्रष्टाचार मुक्त विकास कार्य किया है.
प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि भाजपा सरकार में इन्वेस्टर्स को अनुकूल वातावरण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री बताएं कि जब वह उद्योग मंत्री थे तो अपने 5 साल के कार्यकाल में वह कितना निवेश हिमाचल प्रदेश में लेकर आए. नेता प्रतिपक्ष यह भी बताएं कि क्या कोई एक इंडस्ट्री या प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश में आया या उनकी खुद की विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कोई निवेश हुआ. कांग्रेस कार्यकाल में प्रदेश में खुला भ्रष्टाचार हो रहा था.
आज हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार है और सच में यह आम आदमी की सरकार है. बीजेपी की एक-एक स्कीम कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल को खुली चुनौती देती है. नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री झूठ के बल पर विपक्ष के नेता बने हैं. विपक्ष के नेता बनने के लिए 23 विधायकों की आवश्यकता है पर वह 21 विधायकों के बल पर ही बन गए हैं. यह केवल मुख्यमंत्री की मेहरबानी है.
सत्ती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को ऐसा लगता है कि दुनिया कांग्रेस नहीं बसाई है. अगर सोनिया गांधी ना होती तो शायद हवा, वनस्पति ना होती. कांग्रेस को ऐसा क्यों लगता है कि उनके कार्यकाल में ही विकास हुआ है. सत्ती ने कहा कि बीजेपी सरकार में देश और प्रदेश में जितना विकास हुआ है, उतना कभी भी नहीं हुआ था.
ये भी पढ़ें: रिज पर सरकार के जश्न पर नेता प्रतिपक्ष ने खड़े किए सवाल, कहा- आयोजन ने चौपट किया पर्यटन कारोबार