ETV Bharat / city

हिमाचल में कोई भूखा ना रहे! 7793 बूथों पर BJP के दानदाताओं की सूची तैयार

author img

By

Published : Mar 26, 2020, 5:47 PM IST

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश भर में कर्फ्यू और लॉकडाउन में गरीब और अभावग्रस्त परिवार को राशन की कमी न हो को लेकर भाजपा की ओर से 'भारत लॉकडाउन के दौरान सेवा' योजना तैयार की है. डॉ. राजीव बिन्दल ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर प्रदेश के 7,793 बूथों में कम से कम 5 दानदाता प्रति पोलिंग बूथ जो 15 दिन का राशन देंगे की सूची प्रदेश भाजपा तैयार करेगी.

bjp plan on corona virus
bjp plan on corona virus

शिमलाः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हिमाचल में कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते जरूरतमंद लोगों के लिए भाजपा एक विशेष योजना शुरु करने जा रही है. जिसे भाजपा ने नाम दिया है 'भारत लॉकडाउन के दौरान सेवा'.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का कहना है कि इस योजना को अगले एक दो दिनों में अमली जामा पहनाने के लिए भाजपा द्वारा ग्रास रूट स्तर पर अपने पदाधिकारियों को कार्य आवंटित कर तैनात किया जा रहा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार प्रदेश के हर परिवार की राशन और आवश्यक वस्तुओं की चिंता कर रही है और संगठन भी इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करने का प्रयास करेगा.

डॉ. राजीव बिन्दल ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर प्रदेश के 7,793 बूथों में कम से कम 5 दानदाता प्रति पोलिंग बूथ जो 15 दिन का राशन देंगे. जिसकी सूची प्रदेश भाजपा तैयार करेगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने हिमाचल में यह सुनिश्चत और प्रयास करने के लिए कहा है कि कोई भी व्यक्ति प्रदेश में भोजन के बिना न रहे. डॉ. बिंदल ने कहा कि बूथ स्तर पर दानदाताओं और अभावग्रस्त लोगों की सूची बनाने का कार्य बूथ पालक, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, जिला प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्षों के जिम्मे सौंपा गया है.

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि दानदाता और अभावग्रस्त लोगों को सूचीबद्ध करने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी संगठन ने जिला प्रभारियों को दी है. जिला प्रभारी अपने-अपने जिलों में दानदाताओं और अभावग्रस्त परिवारों की सूचियां तैयार कर संसदीय क्षेत्रवार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्षों को सौंपेंगे.

जिसमें कृपाल परमार को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र, राम सिंह को मंडी संसदीय क्षेत्र, संजीव कटवाल को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र और रतन पाल को शिमला संसदीय क्षेत्र की सूची बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश उपाध्यक्ष इन संकलित सूचियों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सूचीबद्ध कार्य करने वाले पदाधिकारियों और समस्त कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि सूचीबद्ध करने का यह कार्य घर से बाहर निकले बिना फोन पर ही करें. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि करोना महामारी जैसी राष्ट्रीय आपदा के समय सभी कार्यकर्ता सेवा के लिए तत्पर रहें और जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता और सहयोग करने का प्रयास करें व यह भी सुनिश्चित करें कि कफर्यू कामयाब हो.

ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफ: सीएम जयराम ने अधिकारियों से जाना लॉकडाउन का अपडेट

शिमलाः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हिमाचल में कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते जरूरतमंद लोगों के लिए भाजपा एक विशेष योजना शुरु करने जा रही है. जिसे भाजपा ने नाम दिया है 'भारत लॉकडाउन के दौरान सेवा'.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का कहना है कि इस योजना को अगले एक दो दिनों में अमली जामा पहनाने के लिए भाजपा द्वारा ग्रास रूट स्तर पर अपने पदाधिकारियों को कार्य आवंटित कर तैनात किया जा रहा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार प्रदेश के हर परिवार की राशन और आवश्यक वस्तुओं की चिंता कर रही है और संगठन भी इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करने का प्रयास करेगा.

डॉ. राजीव बिन्दल ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर प्रदेश के 7,793 बूथों में कम से कम 5 दानदाता प्रति पोलिंग बूथ जो 15 दिन का राशन देंगे. जिसकी सूची प्रदेश भाजपा तैयार करेगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने हिमाचल में यह सुनिश्चत और प्रयास करने के लिए कहा है कि कोई भी व्यक्ति प्रदेश में भोजन के बिना न रहे. डॉ. बिंदल ने कहा कि बूथ स्तर पर दानदाताओं और अभावग्रस्त लोगों की सूची बनाने का कार्य बूथ पालक, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, जिला प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्षों के जिम्मे सौंपा गया है.

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि दानदाता और अभावग्रस्त लोगों को सूचीबद्ध करने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी संगठन ने जिला प्रभारियों को दी है. जिला प्रभारी अपने-अपने जिलों में दानदाताओं और अभावग्रस्त परिवारों की सूचियां तैयार कर संसदीय क्षेत्रवार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्षों को सौंपेंगे.

जिसमें कृपाल परमार को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र, राम सिंह को मंडी संसदीय क्षेत्र, संजीव कटवाल को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र और रतन पाल को शिमला संसदीय क्षेत्र की सूची बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश उपाध्यक्ष इन संकलित सूचियों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सूचीबद्ध कार्य करने वाले पदाधिकारियों और समस्त कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि सूचीबद्ध करने का यह कार्य घर से बाहर निकले बिना फोन पर ही करें. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि करोना महामारी जैसी राष्ट्रीय आपदा के समय सभी कार्यकर्ता सेवा के लिए तत्पर रहें और जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता और सहयोग करने का प्रयास करें व यह भी सुनिश्चित करें कि कफर्यू कामयाब हो.

ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफ: सीएम जयराम ने अधिकारियों से जाना लॉकडाउन का अपडेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.