ETV Bharat / city

10 जून को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, कांग्रेस के हमलों का जवाब देने के लिए बनेगी रणनीति - सीएम जयराम ठाकुर

बीजेपी विधायक दल की बैठक 10 जून को शिमला में आयोजित की जाएगी. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. सीएम जयराम बैठक की अगुवाई करेंगे.

BJP MLA  meeting in Shimla on June 10
सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 11:01 PM IST

शिमला: बीजेपी विधायक दल की बैठक 10 जून को शिमला में आयोजित की जाएगी. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. सीएम जयराम बैठक की अगुवाई करेंगे.

बैठक में विधायकों के साथ कोरोना संकट पर चर्चा के साथ कांग्रेस की ओर से किए जा रहे हमलों पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि कांग्रेस लगातार सरकार पर निशाना साध रही है. स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने पद से इस्तीफा दे दिया था. बैठक में बीजेपी के अगले प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी मंथन होगा.

इसके साथ ही बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होगी. मंत्रिमंडल में तीन पद खाली चल रहे हैं. इन पदों को भरने लिए लंबे समय से बीजेपी माथा पच्ची कर रही है. कई विधायक कुर्सी पर नजरें टिकाए हुए हैं. हलांकि सीएम ने अपने पिछले बयान में कहा था कि मंत्रिमंडल के पदों को भरने में कोई जल्दबाजी नही हैं.

बता दें कि किशन कपूर के सांसद बनने और विपिन सिंह परमार के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद कैबिनेट में कुर्सियां खाली हैं. इसके अलावा अनिल शर्मा के बेटे ने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा था इसके बाद पार्टी ने अनिल शर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

इसके अलावा बैठक में कोरोना संकट को लेकर भी चर्चा होगी. बाहरी राज्यों से लगातार लोगों के लौटने के बाद हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 421 हो गया है.

शिमला: बीजेपी विधायक दल की बैठक 10 जून को शिमला में आयोजित की जाएगी. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. सीएम जयराम बैठक की अगुवाई करेंगे.

बैठक में विधायकों के साथ कोरोना संकट पर चर्चा के साथ कांग्रेस की ओर से किए जा रहे हमलों पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि कांग्रेस लगातार सरकार पर निशाना साध रही है. स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने पद से इस्तीफा दे दिया था. बैठक में बीजेपी के अगले प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी मंथन होगा.

इसके साथ ही बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होगी. मंत्रिमंडल में तीन पद खाली चल रहे हैं. इन पदों को भरने लिए लंबे समय से बीजेपी माथा पच्ची कर रही है. कई विधायक कुर्सी पर नजरें टिकाए हुए हैं. हलांकि सीएम ने अपने पिछले बयान में कहा था कि मंत्रिमंडल के पदों को भरने में कोई जल्दबाजी नही हैं.

बता दें कि किशन कपूर के सांसद बनने और विपिन सिंह परमार के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद कैबिनेट में कुर्सियां खाली हैं. इसके अलावा अनिल शर्मा के बेटे ने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा था इसके बाद पार्टी ने अनिल शर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

इसके अलावा बैठक में कोरोना संकट को लेकर भी चर्चा होगी. बाहरी राज्यों से लगातार लोगों के लौटने के बाद हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 421 हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.