चौपालः बीजेपी महिला मोर्चा चौपाल की अध्यक्षा रमला रान्टा ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों पर चौपाल विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को हाईजैक करने के आरोप लगाए हैं.
पंचायती राज और स्थानीय निकाय के चुनाव से ठीक पहले चौपाल विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की आपसी फूट अब खुलकर सामने आने लगी है. बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्षा रमला रान्टा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि चौपाल में पार्टी को चंद लोगों ने हाईजैक कर लिया है.
भारतीय जनता पार्टी हाईजैक करने के आरोप
रमला ने कहा कि पार्टी में आम कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं होती है, जिसकी वजह से मजबूरन उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है. उन्होंने दावा किया है कि वे जिला परिषद चुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतरेंगी.
निर्दलीय लड़ेगी चुनाव
आपको बता दें कि अलग-अलग अनारक्षित वार्ड से लगातार 2 बार बीडीसी सदस्य रही रमला रान्टा की क्षेत्र के मतदाताओं पर अच्छी पकड़ मानी जाती है, जिसकी वजह से बीजेपी की ओर से चौपाल महिला मोर्चा अध्यक्षा के पद पर भी लगातार दूसरी बार उनकी ताजपोशी की गई थी.
बीजेपी को करना पड़ सकता है हार का सामना
चौपाल विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित पौड़ियां वार्ड से रमला रान्टा को जिला परिषद के लिए बीजेपी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन पार्टी की ओर से अपना भरोसा किसी अन्य प्रत्त्याशाी पर जताया गया है, जिसके बाद से बीजेपी में विद्रोह की चिंगारी सुलग गई है. बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्षा का इस्तीफा देना और आजाद उम्मीदवार के तौर पर जिला परिषद का चुनाव लड़ना भी इसी का नतीजा माना जा रहा है. रमला रान्टा के बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्षा पद से इस्तीफा देने के बाद पंचायती राज चुनाव और स्थानीय निकाय के चुनाव में बीजेपी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.