ETV Bharat / city

UPA के समय PMNRF का पैसा कांग्रेस से संबंधित परिवार के ट्रस्ट में किया गया हस्तांतरण: त्रिलोक जम्वाल - त्रिलोक जम्वाल कांग्रेस पर हमला

बीजेपी पार्टी के महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने आरोप लगाया कि यूपीए के समय में भारत के लोगों ने अपने जरूरतमंदों की मदद के लिए पीएमएनआरएफ में दान किया था, लेकिन पीएमएनआरएफ के पैसे को कांग्रेस से संबंधित परिवार के ट्रस्ट में हस्तांतरण किया गया.

BJP leader Trilok Jamwal
BJP leader Trilok Jamwal
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 10:02 PM IST

शिमलाः कांग्रेस-बीजेपी में चीन के मुद्दे पर शुरू हुई बहस अब भ्रष्टाचार के आरोपों तक पहुंच गई है. अब बीजेपी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

पार्टी के महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने आरोप लगाया कि यूपीए के समय में भारत के लोगों ने अपने जरूरतमंदों की मदद के लिए पीएमएनआरएफ में दान किया था, लेकिन पीएमएनआरएफ के पैसे को कांग्रेस से संबंधित परिवार के ट्रस्ट में हस्तांतरण किया गया. बीजेपी महामंत्री ने कहा कि इस सार्वजनिक धन को एक परिवार द्वारा संचालित एक फाउंडेशन में हस्तांतरित करना न केवल भ्रष्टाचार है बल्कि भारत के लोगों के लिए एक बड़ा धोखा भी है.

त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि 2017 में डोकलाम गतिरोध के दौरान राहुल गांधी गुप्त रूप से भारत में चीन के राजदूत के साथ दिल्ली में वार्ता कर रहे थे. आज गलवान घाटी को लेकर भी कांग्रेस देश को गुमराह कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि चीन से राजीव गांधी फाउंडेशन को मोटी रकम मिली है, जिसके बारे में कांग्रेस देश की जनता को स्पष्टिकरण दें कि किस मेहरबानी के इस फाउंडेशन चीन से पैसा मिला है.

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गलवान घाटी में हुई घटना पर भी कांग्रेस राजनीति कर रही है. ये वही कांग्रेस है, जब 2017 के अगस्त में चीन और भारत का विवाद चल रहा था, उस समय राहुल गांधी चीन के राजदूत के साथ गुपचुप मुलाकात कर रहे थे.

बीजेपी महामंत्री ने कहा गलवान घाटी के विषय को लेकर सभी राजनीतिक दल जहां प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं. वहीं, कांग्रेस वीर जवानों को शहादत पर राजनीतिक रोटियां सेंकने की फिराक में है.

ये भी पढ़ें- समीक्षा बैठक में खुलासा, हमीरपुर जिला के विभिन्न विभाग खर्च नहीं कर पाए 150 करोड़ रुपए की राशि

शिमलाः कांग्रेस-बीजेपी में चीन के मुद्दे पर शुरू हुई बहस अब भ्रष्टाचार के आरोपों तक पहुंच गई है. अब बीजेपी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

पार्टी के महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने आरोप लगाया कि यूपीए के समय में भारत के लोगों ने अपने जरूरतमंदों की मदद के लिए पीएमएनआरएफ में दान किया था, लेकिन पीएमएनआरएफ के पैसे को कांग्रेस से संबंधित परिवार के ट्रस्ट में हस्तांतरण किया गया. बीजेपी महामंत्री ने कहा कि इस सार्वजनिक धन को एक परिवार द्वारा संचालित एक फाउंडेशन में हस्तांतरित करना न केवल भ्रष्टाचार है बल्कि भारत के लोगों के लिए एक बड़ा धोखा भी है.

त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि 2017 में डोकलाम गतिरोध के दौरान राहुल गांधी गुप्त रूप से भारत में चीन के राजदूत के साथ दिल्ली में वार्ता कर रहे थे. आज गलवान घाटी को लेकर भी कांग्रेस देश को गुमराह कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि चीन से राजीव गांधी फाउंडेशन को मोटी रकम मिली है, जिसके बारे में कांग्रेस देश की जनता को स्पष्टिकरण दें कि किस मेहरबानी के इस फाउंडेशन चीन से पैसा मिला है.

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गलवान घाटी में हुई घटना पर भी कांग्रेस राजनीति कर रही है. ये वही कांग्रेस है, जब 2017 के अगस्त में चीन और भारत का विवाद चल रहा था, उस समय राहुल गांधी चीन के राजदूत के साथ गुपचुप मुलाकात कर रहे थे.

बीजेपी महामंत्री ने कहा गलवान घाटी के विषय को लेकर सभी राजनीतिक दल जहां प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं. वहीं, कांग्रेस वीर जवानों को शहादत पर राजनीतिक रोटियां सेंकने की फिराक में है.

ये भी पढ़ें- समीक्षा बैठक में खुलासा, हमीरपुर जिला के विभिन्न विभाग खर्च नहीं कर पाए 150 करोड़ रुपए की राशि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.