शिमला. भारत सरकार की योजना मिशन अग्निपथ (Agneepath Scheme) से हिमाचल के युवाओं को भी लाभ होगा. प्रदेश के युवा सेना में जाने के इच्छुक होते हैं. इस योजना से प्रदेश के और अधिक युवाओं को सेना में जाने का अवसर मिलेगा. भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से भारतीय युवाओं को सशस्त्र बलों में सेवा करने सुनहरा अवसर मिलेगा.
सरकार का जोर नौकरियों पर: इस के तहत चुने गए युवा अग्निवीर कहलाए जाएंगे. अग्निपथ योजना देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है. अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों को अधिक युवा, आधुनिक एवं फिट बनाने के लिए कारगर साबित होगा और साथ ही राष्ट्र सेवा और राष्ट्रीय एकता की भावना को और प्रज्वलित करेगा. यह दर्शाता है कि हमारी सरकार हमारे युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर जोर दे रही है.
बेहतर नागरिक बनाने की प्रक्रिया: उन्होंने कहा कि योग्यता और संगठनात्मक आवश्यकता के आधार पर , चार साल के बाद , 25 प्रतिशत तक अग्निवीरों को केंद्रीय , पारदर्शी प्रणाली के माध्यम से नियमित संवर्ग के रूप में चुना जा सकता है. जम्वाल ने कहा की इस योजना का लाभ सशस्त्र बलों के लिए बेहतर युद्ध तैयारी , सर्वश्रेष्ठ का चयन युवा प्रोफाइल स्किल इंडिया के लाभों का दोहन करने का प्रयास. इससे युवाओं के लिए अधिक अवसर ,अच्छा आर्थिक पैकेज , सैन्य प्रशिक्षण से आत्मविश्वासी और बेहतर नागरिक बनाने की प्रक्रिया होगी.
ये भी पढ़ें :CM जयराम ने केंद्र सरकार की AGNIPATH RECRUITMENT SCHEME की सराहना की, बोले: देश की सेवा करने का युवाओं को मिलेगा अवसर