ETV Bharat / city

त्योहार आने पर मास्क और दो गज दूरी का रखें ख्याल: अनुराग ठाकुर - अनुराग ठाकुर

वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने त्योहार आने पर प्रदेश और देशवासियों से कोरोना महामारी के नियमों का पालन करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहारों पर मास्क और दो गज दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा, ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके.

वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर
Anurag Thakur
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 7:43 PM IST

शिमला: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना महामारी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकजुटता के आह्वान का समर्थन करते हुए आने वाले त्यौहारों पर जनता से कोविड के चलते पूरी सावधानी बरतने की अपील की है.

वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है और इस वैश्विक आपदा से निपटने के लिए सभी देश युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. वहीं, हमारा देश भी इससे अछूता नहीं है, जिसे देखते हुए देश की मोदी सरकार ने अपने नागरिकों को स्वस्थ व सुरक्षित बनाए रखने के लिए सभी संभव उपाय किए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना महामारी संकट के बीच एक बार फिर से कोविड-19 महामारी के खिलाफ एकजुट लड़ाई का आह्वान किया है, जिसमें हमें पूरी एकजुटता के साथ सहयोग देते हुए कोरोना के खिलाफ ये लड़ाई लड़नी है.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना आपदा के चलते अब हमें नई जीवनशैली अपना लेनी चाहिए, क्योंकि भारत में अगले तीन महीने पूरे देश में कई त्योहार आने वाले हैं. 17 अक्टूबर से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है और उसके बाद दशहरा और अगले महीने दीपावली और छठ है. इसी तरह दिसंबर में क्रिसमस और फिर नववर्ष की शुरुआत होगी. ऐसे में त्योहारों के दौरान लोगों का ना सिर्फ एक-दूसरे से मेल-जोल बढ़ेगा, बल्कि विभिन्न धार्मिक आयोजनों में बड़ी संख्या में लोग एकत्र भी होंगे.

ये भी पढ़ें: मानव भारती फर्जी डिग्री मामले में इनकम टैक्स विभाग करेगा वित्तीय लेनदेन की जांच

शिमला: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना महामारी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकजुटता के आह्वान का समर्थन करते हुए आने वाले त्यौहारों पर जनता से कोविड के चलते पूरी सावधानी बरतने की अपील की है.

वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है और इस वैश्विक आपदा से निपटने के लिए सभी देश युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. वहीं, हमारा देश भी इससे अछूता नहीं है, जिसे देखते हुए देश की मोदी सरकार ने अपने नागरिकों को स्वस्थ व सुरक्षित बनाए रखने के लिए सभी संभव उपाय किए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना महामारी संकट के बीच एक बार फिर से कोविड-19 महामारी के खिलाफ एकजुट लड़ाई का आह्वान किया है, जिसमें हमें पूरी एकजुटता के साथ सहयोग देते हुए कोरोना के खिलाफ ये लड़ाई लड़नी है.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना आपदा के चलते अब हमें नई जीवनशैली अपना लेनी चाहिए, क्योंकि भारत में अगले तीन महीने पूरे देश में कई त्योहार आने वाले हैं. 17 अक्टूबर से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है और उसके बाद दशहरा और अगले महीने दीपावली और छठ है. इसी तरह दिसंबर में क्रिसमस और फिर नववर्ष की शुरुआत होगी. ऐसे में त्योहारों के दौरान लोगों का ना सिर्फ एक-दूसरे से मेल-जोल बढ़ेगा, बल्कि विभिन्न धार्मिक आयोजनों में बड़ी संख्या में लोग एकत्र भी होंगे.

ये भी पढ़ें: मानव भारती फर्जी डिग्री मामले में इनकम टैक्स विभाग करेगा वित्तीय लेनदेन की जांच

Last Updated : Oct 8, 2020, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.