ETV Bharat / city

उपचुनावों में हार सुनिश्चित देख बौखलाया विपक्ष, कुलदीप राठौर ने कांग्रेस को किया कमजोर: त्रिलोक जम्वाल

भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल (BJP General Secretary Trilok Jamwal) ने विपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा है. त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि उपचुनावों में हार सुनिश्चित देख विपक्ष बौखला गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुलदीप राठौर ने कांग्रेस को कमजोर कर दिया है. त्रिलोक जम्वाल ने कुलदीप राठौर से पूछा कि पिछले साल कोरोना संकट और लॉकडाउन के समय मास्क एवं सेनेटाइजर के नाम पर किसने फर्जी बिल बनाकर कांग्रेस हाईकमान को भेजे.

BJP General Secretary Trilok Jamwal
भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल.
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 8:52 PM IST

शिमला: उपचुनाव घोषित होते ही भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress state president Kuldeep Singh Rathore) के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल (BJP General Secretary Trilok Jamwal) ने कहा कि कुलदीप राठौर ने कांग्रेस कमजोर कर दी है. उसका नतीजा है कि प्रदेश में कांग्रेस लगातार चुनाव हारती जा रही है और इन उपचुनावों में भी हार का सामना करना पड़ेगा. त्रिलोक जम्वाल ने कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें राठौर ने प्रदेश सरकार से श्वेत पत्र मांगा है.

त्रिलोक जम्वाल ने कुलदीप राठौर से पूछा कि पिछले साल कोरोना संकट और लॉकडाउन के समय मास्क एवं सैनिटाइजर के नाम पर किसने फर्जी बिल बनाकर कांग्रेस हाईकमान को भेजे. उन्होंने यह भी कहा कि राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस इतनी कमजोर हो गई है कि पार्टी के नेता चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं. यही वजह है कि राठौर अपनी नाकामी को छिपाने और अपने पद को बचाने के लिए कुछ भी बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब पूरे प्रदेश में जयराम सरकार ने लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए थे तो कांग्रेस ने करोड़ों के मास्क एवं सैनिटाइजर किसे और कहां-कहां बांटा गया. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के नेताओं ने तो राठौर के नेतृत्व में अपनी ही पार्टी के अंदर भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यह कांग्रेस नेताओं की सदियों से चल रही परंपरा है कि वे अपने घर भी को नहीं छोड़ते हैं.

भाजपा महामंत्री ने कहा कि पिछली बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो तत्कालीन मुख्यमंत्री से लेकर उनके सहयोगी मंत्री और सीपीएस भ्रष्टाचार में संलिप्त थे. अब उपचुनाव में सभी सीटों पर फिर से भाजपा के पक्ष में जीत की लहर चल रही है तो कांग्रेस के नेता चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं. यह दिखाता है कि राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस कितनी कमजोर हो गई है. कुलदीप राठौर के प्रदेशाध्यक्ष रहते ही 2019 में भी कांग्रेस के बड़े नेताओं ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था और अब उपचुनाव में भी यही हाल देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के सभी क्षेत्रों में भाजपा ने वो काम कर दिखाया, जो 6 बार के मुख्यमंत्री भी नहीं कर पाए: CM जयराम

त्रिलोक जम्वाल ने कुलदीप राठौर को कोरोना काल के दौरान जयराम सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर नजर दौड़ाने को कहा. उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया महामारी से लड़ रही थी तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने हिमाचल में विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया. जम्वाल ने कहा कि वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में ही क्लास थ्री और क्लास फोर के पदों पर बाहरी राज्यों के लोगों के प्रवेश का रास्ता साफ हुआ था. उन्होंने कहा कि आज कुलदीप सिंह राठौर बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी देने की बात कर रहे हैं जबकि उन्हें अपनी तत्कालीन सरकार में रह चुके मंत्रियों से पूछना चाहिए कि कितने पदों पर भाई-भतीजावाद से भर्तियां की गईं. यहां तक कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में बाहरी राज्यों के लोगों को नियुक्ति दी थी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के कसोल में बसता है मिनी इजराइल, हिब्रू भाषा में कई रेस्तरां में हैं मेन्यू

शिमला: उपचुनाव घोषित होते ही भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress state president Kuldeep Singh Rathore) के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल (BJP General Secretary Trilok Jamwal) ने कहा कि कुलदीप राठौर ने कांग्रेस कमजोर कर दी है. उसका नतीजा है कि प्रदेश में कांग्रेस लगातार चुनाव हारती जा रही है और इन उपचुनावों में भी हार का सामना करना पड़ेगा. त्रिलोक जम्वाल ने कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें राठौर ने प्रदेश सरकार से श्वेत पत्र मांगा है.

त्रिलोक जम्वाल ने कुलदीप राठौर से पूछा कि पिछले साल कोरोना संकट और लॉकडाउन के समय मास्क एवं सैनिटाइजर के नाम पर किसने फर्जी बिल बनाकर कांग्रेस हाईकमान को भेजे. उन्होंने यह भी कहा कि राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस इतनी कमजोर हो गई है कि पार्टी के नेता चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं. यही वजह है कि राठौर अपनी नाकामी को छिपाने और अपने पद को बचाने के लिए कुछ भी बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब पूरे प्रदेश में जयराम सरकार ने लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए थे तो कांग्रेस ने करोड़ों के मास्क एवं सैनिटाइजर किसे और कहां-कहां बांटा गया. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के नेताओं ने तो राठौर के नेतृत्व में अपनी ही पार्टी के अंदर भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यह कांग्रेस नेताओं की सदियों से चल रही परंपरा है कि वे अपने घर भी को नहीं छोड़ते हैं.

भाजपा महामंत्री ने कहा कि पिछली बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो तत्कालीन मुख्यमंत्री से लेकर उनके सहयोगी मंत्री और सीपीएस भ्रष्टाचार में संलिप्त थे. अब उपचुनाव में सभी सीटों पर फिर से भाजपा के पक्ष में जीत की लहर चल रही है तो कांग्रेस के नेता चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं. यह दिखाता है कि राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस कितनी कमजोर हो गई है. कुलदीप राठौर के प्रदेशाध्यक्ष रहते ही 2019 में भी कांग्रेस के बड़े नेताओं ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था और अब उपचुनाव में भी यही हाल देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के सभी क्षेत्रों में भाजपा ने वो काम कर दिखाया, जो 6 बार के मुख्यमंत्री भी नहीं कर पाए: CM जयराम

त्रिलोक जम्वाल ने कुलदीप राठौर को कोरोना काल के दौरान जयराम सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर नजर दौड़ाने को कहा. उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया महामारी से लड़ रही थी तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने हिमाचल में विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया. जम्वाल ने कहा कि वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में ही क्लास थ्री और क्लास फोर के पदों पर बाहरी राज्यों के लोगों के प्रवेश का रास्ता साफ हुआ था. उन्होंने कहा कि आज कुलदीप सिंह राठौर बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी देने की बात कर रहे हैं जबकि उन्हें अपनी तत्कालीन सरकार में रह चुके मंत्रियों से पूछना चाहिए कि कितने पदों पर भाई-भतीजावाद से भर्तियां की गईं. यहां तक कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में बाहरी राज्यों के लोगों को नियुक्ति दी थी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के कसोल में बसता है मिनी इजराइल, हिब्रू भाषा में कई रेस्तरां में हैं मेन्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.