शिमला: हाल ही में दिए कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के पुत्र के बयान को भाजपा ने गंभीरता से लिया है. भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मेहता ने कहा देश में रजवाड़ाशाही भले ही 1947 में आजादी के साथ ही खत्म हो गई थी, लेकिन राजघरानों के राजकुमार की मानसिकता से राजशाही अभी भी नहीं जा रही है. विक्रमादित्य सिंह के कर्मचारियों को लेकर दिए गए बयान उनकी राजवाड़ा शाही सोच को दर्शाता है.
रवि मेहता ने कहा कि ये पहला मौका नहीं (Ravi Mehta on mla Vikramaditya Singh) हिमाचल कांग्रेस के इन राजकुमार ने इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर्मचारियों के लिए किया हो. विक्रमादित्य ने कर्मचारियों के लिए कहा था कि आप के परिवार पर मेरी गिद्ध जैसी नजर है, सरकार बनने पर आप को पटक-पटकर प्रदेश के कोने-कोने में भेजा जाएगा. रवि मेहता ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह का यह बयान कर्मचारियों के प्रति उनकी सोच को दर्शाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह की बयानबाजी कर्मचारियों से लेकर महिलाओं और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं तक है और वे प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पर भी ओछी टिप्पणी कर रहे हैं जिसका स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था में कोई स्थान नहीं है.
भाजपा नेता ने कहा कि एक तरफ विक्रमादित्य कर्मचारियों (BJP District President Ravi Mehta) के प्रति अपनी झूठी सद्भावना दिखा रहे हैं दूसरी उनकी असलियत भी सामने आ रही है. विक्रमादित्य सिंह ने जोगिंदर नगर में जिस तरह से कर्मचारियों-अधिकारियों पर टिप्पणी की उसकी वे कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक अधिकारियों को खुलेआम धमकी देते हैं, उनको अपना नौकर समझते हैं.
ये भी पढ़ें- firing in nalagarh court: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 6 बदमाशों काे किया गिरफ्तार