ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा के बयान पर बीजेपी का पलटवार, इस मुद्दे पर घेरा

भाजपा सह मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा के बयान पर पलटवार किया है. भाजपा सह मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कहा कि मंडी की कांगणीधार में शिवधाम का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ इस प्रोजेक्ट निर्माण का टेंडर किया है. 150 करोड़ रुपये से प्रोजेक्ट तय समय पर बनकर तैयार होगा. करण नंदा ने कहा कि आज वही सुधीर शर्मा मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं, जिन्होंने वीरभद्र सरकार में धर्मशाला की जनता को मैक्लोडगंज तक रोपवे का सपना दिखाया था.

बीजेपी की पीसी
बीजेपी की पीसी
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 10:03 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 10:20 PM IST

शिमला: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा द्वारा मंडी शिवधाम के टेंडर में घोटाले वाले बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. सुधीर शर्मा के बयान पर बोलते हुए भाजपा के सह प्रवक्ता करण नंदा ने कहा कि प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित होते देख सुधीर शर्मा पूरी तरह से बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

भाजपा सह मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कहा कि मंडी की कांगणीधार में शिवधाम का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ इस प्रोजेक्ट निर्माण का टेंडर किया है. 150 करोड़ रुपये से प्रोजेक्ट तय समय पर बनकर तैयार होगा. करण नंदा ने कहा कि आज वही सुधीर शर्मा मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं, जिन्होंने वीरभद्र सरकार में धर्मशाला की जनता को मैक्लोडगंज तक रोपवे का सपना दिखाया था.

तत्कालीन वीरभद्र सरकार के समय बेलारुस कंपनी के साथ धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोपवे के लिए 250 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किया था. जो आज कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रहा है. न तो अभी तक रोपवे का काम शुरु हुआ है और न ही कंपनी धर्मशाला आई. उन्होंने सुधीर शर्मा से पूछा कि आखिर 250 करोड़ का प्रोजेक्ट कहां चल रहा है. उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा ने 2017 के चुनावी साल में धर्मशाला की जनता को गुमराह किया, लेकिन सुधीर की करारी हार हुई थी.

करण नंदा ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में तब मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं और सरकार के अफसरों ने इस प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया था. आज शिवधाम के पहले चरण की टेंडर प्रक्रिया पर उंगली उठाने वाले सुधीर शर्मा अपने कारनामों की सूची धर्मशाला की जनता के समक्ष पेश करें. यही वजह है कि पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा 2019 के उपचुनाव से भागे, यह इसलिए किया क्योंकि उन्होंने पहले ही हार मान ली थी.

करण नंदा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्र की मोदी सरकार की लोकप्रियता को देख कांग्रेस नेता बौखला चुके हैं. अपने चुनाव क्षेत्र में नुक्कड़ सभा को संबोधित करने की हैसियत खो चुके हैं. वह मंडी में आकर शिवधाम पर सवाल उठा रहे हैं. करण नंदा ने कहा कि वीरभद्र सिंह के निधन के बाद अब कांग्रेस के हर नेता खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बता रहे हैं. कांग्रेस के नेता जो सपना देख रहे हैं, वह कभी साकार होने वाला नहीं है. चारों सीटों पर भाजपा की जीत तय है.

ये भी पढ़ें: एक बार फिर पार्टी लाइन से अलग विक्रमादित्य के विचार! कैप्टन अमरिंदर सिंह का किया समर्थन

शिमला: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा द्वारा मंडी शिवधाम के टेंडर में घोटाले वाले बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. सुधीर शर्मा के बयान पर बोलते हुए भाजपा के सह प्रवक्ता करण नंदा ने कहा कि प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित होते देख सुधीर शर्मा पूरी तरह से बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

भाजपा सह मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कहा कि मंडी की कांगणीधार में शिवधाम का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ इस प्रोजेक्ट निर्माण का टेंडर किया है. 150 करोड़ रुपये से प्रोजेक्ट तय समय पर बनकर तैयार होगा. करण नंदा ने कहा कि आज वही सुधीर शर्मा मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं, जिन्होंने वीरभद्र सरकार में धर्मशाला की जनता को मैक्लोडगंज तक रोपवे का सपना दिखाया था.

तत्कालीन वीरभद्र सरकार के समय बेलारुस कंपनी के साथ धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोपवे के लिए 250 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किया था. जो आज कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रहा है. न तो अभी तक रोपवे का काम शुरु हुआ है और न ही कंपनी धर्मशाला आई. उन्होंने सुधीर शर्मा से पूछा कि आखिर 250 करोड़ का प्रोजेक्ट कहां चल रहा है. उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा ने 2017 के चुनावी साल में धर्मशाला की जनता को गुमराह किया, लेकिन सुधीर की करारी हार हुई थी.

करण नंदा ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में तब मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं और सरकार के अफसरों ने इस प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया था. आज शिवधाम के पहले चरण की टेंडर प्रक्रिया पर उंगली उठाने वाले सुधीर शर्मा अपने कारनामों की सूची धर्मशाला की जनता के समक्ष पेश करें. यही वजह है कि पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा 2019 के उपचुनाव से भागे, यह इसलिए किया क्योंकि उन्होंने पहले ही हार मान ली थी.

करण नंदा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्र की मोदी सरकार की लोकप्रियता को देख कांग्रेस नेता बौखला चुके हैं. अपने चुनाव क्षेत्र में नुक्कड़ सभा को संबोधित करने की हैसियत खो चुके हैं. वह मंडी में आकर शिवधाम पर सवाल उठा रहे हैं. करण नंदा ने कहा कि वीरभद्र सिंह के निधन के बाद अब कांग्रेस के हर नेता खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बता रहे हैं. कांग्रेस के नेता जो सपना देख रहे हैं, वह कभी साकार होने वाला नहीं है. चारों सीटों पर भाजपा की जीत तय है.

ये भी पढ़ें: एक बार फिर पार्टी लाइन से अलग विक्रमादित्य के विचार! कैप्टन अमरिंदर सिंह का किया समर्थन

Last Updated : Oct 25, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.