ETV Bharat / city

बिलासपुर: बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग सतर्क, 50 मुर्गों के सैंपल लिए

बिलासपुर पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर सतर्क है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 11:32 AM IST

फोटो
फोटो

बिलासपुर: जिला में पशुपालन विभाग की ओर से रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. अब तक पशुपालन विभाग की ओर से एहतियातन करीब 400 सैंपल भरे जा चुके हैं. जिन्हें जांच के लिए जांलधर भेजा जाएगा.

बिलासपुर से ही मंडी और कुल्लू जिला के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे. मंडी और कुल्लू जिला के सैंपल के बिलासपुर पहुंचते ही सभी सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजे जाएंगे. पशुपालन विभाग की ओर से जमथल, घुमारवीं, बिलासपुर, चांदपुर, स्वारघाट, बस्सी में जांच के लिए मुर्गों के करीब 50 सैंपल भरे गए. पशुपालन विभाग की ओर से रूटीन सैंपलिंग की जा रही है. कई जगहों पर विभाग की ओर से सैंपल भरे गए हैं.

बरमाणा के जमथल में मृत कौवे मिले थे

बता दें कि बरमाणा के जमथल में मृत कौवे मिल थे. इसके अलावा घुमारवीं में भी मृत कौवा मिला था. इसके चलते पशुपालन विभाग की ओर से रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. यह टीम जगह-जगह जाकर सैंपलिंग कर रही है. इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इस बारे में पशुपालन विभाग के उपनिदेशक लाल गोपाल ने बताया कि 50 सैंपल भरे गए हैं. जिला में रैंडम सैंपलिंग की जा रही है.

बिलासपुर: जिला में पशुपालन विभाग की ओर से रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. अब तक पशुपालन विभाग की ओर से एहतियातन करीब 400 सैंपल भरे जा चुके हैं. जिन्हें जांच के लिए जांलधर भेजा जाएगा.

बिलासपुर से ही मंडी और कुल्लू जिला के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे. मंडी और कुल्लू जिला के सैंपल के बिलासपुर पहुंचते ही सभी सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजे जाएंगे. पशुपालन विभाग की ओर से जमथल, घुमारवीं, बिलासपुर, चांदपुर, स्वारघाट, बस्सी में जांच के लिए मुर्गों के करीब 50 सैंपल भरे गए. पशुपालन विभाग की ओर से रूटीन सैंपलिंग की जा रही है. कई जगहों पर विभाग की ओर से सैंपल भरे गए हैं.

बरमाणा के जमथल में मृत कौवे मिले थे

बता दें कि बरमाणा के जमथल में मृत कौवे मिल थे. इसके अलावा घुमारवीं में भी मृत कौवा मिला था. इसके चलते पशुपालन विभाग की ओर से रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. यह टीम जगह-जगह जाकर सैंपलिंग कर रही है. इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इस बारे में पशुपालन विभाग के उपनिदेशक लाल गोपाल ने बताया कि 50 सैंपल भरे गए हैं. जिला में रैंडम सैंपलिंग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.