जयराम कैबिनेट की बैठक
सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की बैठक. पहले मीटिंग 23 जून को तय की गई थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं.
हिमाचल में बारिश के आसार
आज हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 23 और 24 जून को मौसम साफ रहने की संभावना जताई है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 27 जून तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है. मैदानी जिलों में 25 जून से मौसम बिगड़ने के आसार जताए गए हैं.
जेपी नड्डा आज भाजपा किसान मोर्चा की बैठक को संबोधित करेंगे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज किसान मोर्चा के नवनियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों की पहली बैठक को संबोधित करेंगे.
विपक्षी दलों की बैठक
आज दिल्ली में विपक्षी दलों की होगी बैठक. एनसीपी चीफ शरद पवार ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. गैर-कांग्रेसी दलों की इस बैठक में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं.
'लैंग्वेज लर्निंग प्रोग्राम' का उद्घाटन करेंगे लोकसभा स्पीकर
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज संसद सदस्यों, राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के विधायकों, अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए 'लैंग्वेज लर्निंग प्रोग्राम' का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे.
TMC के चार नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर SC में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज तृणमूल कांग्रेस के चार नेताओं की गिरफ्तारी मामले में सुनवाई होगी. सीबीआई ने नारद स्टिंग टेप मामले में 17 मई को TMC के नेताओं को गिरफ्तार किया था.
दिल्ली प्रवास पर सचिन पायलट
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज दिल्ली प्रवास पर रहेंगे. माना जा रहा है पायलट इस बार पार्टी आलाकमान के साथ अपनी और अपने समर्थकों की मांगों को लेकर चर्चा कर सकते हैं.
अमरिंदर सिंह आज दिल्ली में AICC की समिति से करेंगे मुलाकात
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज दिल्ली में एआईसीसी की तीन सदस्यीय समिति से मिलेंगे. राज्य इकाई में चल रही गुटबाजी को खत्म करने और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने पर होगी चर्चा.
WTC FINAL मैच का आज 5वां दिन
साउथैंप्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच का आज पांचवा दिन है. बारिश के कारण चौथे दिन का खेल नहीं हो पाया था. भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: आने वाले दिनों ऐसा रहेगा हिमाचल का मौसम, इन इलाकों में हो सकती है बारिश