शिमला: राजधानी में अब साइकिल और बाइक किराए पर लेकर प्रतिबंधित मार्गों पर चलाने का लोग लुफ्त उठा सकेंगे. स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम शहर में बाइक शेयरिंग योजना शुरू करने जा रहा है. इसके लिए नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिया है. यह 30 सितंबर तक आवंटित किया जाएगा.
पहले चरण में छोटा शिमला से शिली चौक, संजौली से लक्कड़ बाजार, चौड़ा मैदान से सीटीओ तक साइकिलिंग और बाइक सेवा शुरू की जाएगी. इसके लिए इन जगहों पर ट्रैक के साथ ही स्टैंड भी बनाए जाएंगे. कार्य आवंटित करने के बाद जनवरी 2021 तक यह सेवा शुरू कर दी जाएगी. निगम इसे कंपनी को देगा, जोकि सस्ते दामों पर साइकिल चलाने को देगा.
शहर की बात करे तो ज्यादातर प्रतिबंधित मार्ग हैं. जहां वाहनों के बिना परमिट ले जाने पर पाबंदी है. ऐसे में यहां आने जाने के लिए लोग अब बाइक और साइकिल से जा सकेंगे. निगम पीपीपी मोड़ पर शहर में साइकिल ट्रैक बनाने का कार्य करेगा. कंपनी को 5 साल के लिए टेंडर दिया जाएगा.
नगर निगम संयुक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज बताया शहर में बाइक शेयरिंग योजना स्मार्ट सिटी के तहत शुरू की जा रही है. इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी और लोगों को कम दामों पर बाइक ओर साइकिल मुहैया कराई जाएगी. साइकिलिंग शुरू होने से जहां लोगों को प्रतिबंधित मार्गो पर जाने में आसानी होगी. वहीं, प्रदूषण से पर्यावरण को नुकसान भी कम होगा.
2016 में भी शुरू हुई थी कवायद
बता दें शहर में 2016 में भी साइकिलिंग शुरू करने की कवायद निगम ने शुरू की थी. इसके लिए सीटीओ में साइकिल स्टैंड भी बना दिये थे, लेकिन उसके बाद ये योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई. वहीं, अब दोबारा से नगर निगम शहर में इसे शुरू करने को लेकर काम कर हा है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी, पढ़ें जयराम कैबिनेट के बड़े फैसले