शिमला: हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो प्रदेश में 25 व 26 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है जिसके लिए येलो अलर्ट भी (Yellow alert in Himachal) जारी किया है. हालांकि मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में 24 दिसंबर तक मौसम साफ रहने के आसार हैं. जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 दिसंबर को प्रदेश के अधिकत्तर क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान शिमला, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश-बर्फबारी भी हो सकती है. वहीं, 26 से 28 दिसंबर के दौरान राज्य के कई भागों में बारिश-बर्फबारी (snowfall in himachal ) की संभावना है.
बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 23.7, बिलासपुर 21.0, सोलन 20.2, कांगड़ा 19.7, सुंदरनगर 20.8, हमीरपुर 19, चंबा 18.1, धर्मशाला 20.2, शिमला 13.9, मनाली 12, डलहौजी 9.2, भुंतर 18.8, कल्पा 8.8 और केलांग में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
गौर हो कि प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की (himachal weather forecast) चपेट में है. यहां ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि प्रदेश के कई जिलों में (Cold wave in himachal) तापमान माइनस डिग्री में जा पहुंचा है. जिस कारण यहां लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है. ठंड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि सड़कों पर कोहरा जमने लगा है. कई क्षेत्रों में तो पेयजल के (Water tap freeze in himachal) पाइप भी जम गए हैं. जगह-जगह से बिजली के बाधित होने और सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना मिल रही है. लोग अपने अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं.
बर्फबारी के चलते जिला किन्नौर में वाहनों के पहिए थम गए हैं. छितकुल, रकछम समेत ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है. प्रशासन सड़क बहाल करने की कोशिश में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार छितकुल, रकछम, नेसङ्ग और हांगरांग घाटी के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 10 इंच बर्फबारी हुई है. ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी के चलते बिजली सप्लाई भी बाधित हुई है, जिससे ग्रामीणों की समस्या बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें : ABVP Protest In Hamirpur: फीस बढ़ोतरी के खिलाफ एबीवीपी का तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन