ETV Bharat / city

किन्नौर में कोरोना के बारे में किया जा रहा जागरूक, पम्पलेट भी किए गए वितरित - किन्नौर कोरोना जागरूकता अभियान

किन्नौर में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने को लेकर अभियान जारी है. जिला में आंगनबाड़ी, आशा वर्कर और स्वास्थय कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक कर रहे हैं. वहीं, उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी हासिल कर रहे हैं.

awareness campaign on corona
awareness campaign on corona
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 9:57 PM IST

किन्नौरः कोरोना वायरस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने और घर-घर जाकर उनके स्वास्थ्य जानकारी हासिल करने का कार्य इन दिनों किन्नौर जिला में तेजी से चल रहा है. आंगनबाड़ी, आशा वर्कर और स्वास्थ्य कार्यकता घर-घर जाकर लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक कर रहे हैं. वहीं, उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी हासिल कर रहे हैं.

जिला कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि बुधवार हिम सुरक्षा अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकताओं ने पुरवनी, रिंकागपिओ, तंलापी व तेंलगी गांव में घर-घर जाकर लोगों को कोरोना के लक्षणों और इससे बचाव के बारे में जागरूक किया इस दौरान आशा कार्यकताओं ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से बचाव से सम्बन्धित तैयार किए गए पम्पलेट भी वितरित किए.

कोविड-19 के नियमों का करें पालन

वहीं, दूसरी ओर मुख्य चिक्तिसा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने जिला के लोगों से आग्रह किया कि जिला किन्नौर में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोविड-19 मामलों को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को लेकर समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें. उन्होंने कहा कि जिले में कुछ लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं, जिस कारण इस महामारी के संक्रमण की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

मास्क का करें प्रयोग

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि घर से बहार निकलते समय अपने मुंह व नांक को मास्क या किसी कपड़े से ढक कर रखे दो गज की सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना सुनिश्चित बनाए. बिना वजह सामान व वस्तुओं को न छुए और बार-बार साबुन से अपने हाथ धोते रहें. डॉ. सोनम नेगी ने लोगों से सार्वजनिक कार्यक्रमों जैसे विवाह, मुंडन व जन्मदिवस उत्सवों में भी कम से कम संख्या में शामिल होेने का आग्रह किया है इस दौरान मास्क पहने का भी आग्रह किया.

ये भी पढ़ें- विधानसभा का शीतकालीन सत्र न करने का निर्णय उचित एवं सामयिक: धूमल

ये भी पढ़ें- कुल्लू: लोबर स्कूल जनता के हवाले, मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने किया उद्घाटन

किन्नौरः कोरोना वायरस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने और घर-घर जाकर उनके स्वास्थ्य जानकारी हासिल करने का कार्य इन दिनों किन्नौर जिला में तेजी से चल रहा है. आंगनबाड़ी, आशा वर्कर और स्वास्थ्य कार्यकता घर-घर जाकर लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक कर रहे हैं. वहीं, उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी हासिल कर रहे हैं.

जिला कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि बुधवार हिम सुरक्षा अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकताओं ने पुरवनी, रिंकागपिओ, तंलापी व तेंलगी गांव में घर-घर जाकर लोगों को कोरोना के लक्षणों और इससे बचाव के बारे में जागरूक किया इस दौरान आशा कार्यकताओं ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से बचाव से सम्बन्धित तैयार किए गए पम्पलेट भी वितरित किए.

कोविड-19 के नियमों का करें पालन

वहीं, दूसरी ओर मुख्य चिक्तिसा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने जिला के लोगों से आग्रह किया कि जिला किन्नौर में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोविड-19 मामलों को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को लेकर समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें. उन्होंने कहा कि जिले में कुछ लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं, जिस कारण इस महामारी के संक्रमण की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

मास्क का करें प्रयोग

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि घर से बहार निकलते समय अपने मुंह व नांक को मास्क या किसी कपड़े से ढक कर रखे दो गज की सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना सुनिश्चित बनाए. बिना वजह सामान व वस्तुओं को न छुए और बार-बार साबुन से अपने हाथ धोते रहें. डॉ. सोनम नेगी ने लोगों से सार्वजनिक कार्यक्रमों जैसे विवाह, मुंडन व जन्मदिवस उत्सवों में भी कम से कम संख्या में शामिल होेने का आग्रह किया है इस दौरान मास्क पहने का भी आग्रह किया.

ये भी पढ़ें- विधानसभा का शीतकालीन सत्र न करने का निर्णय उचित एवं सामयिक: धूमल

ये भी पढ़ें- कुल्लू: लोबर स्कूल जनता के हवाले, मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.