रामपुरः तहसील निरमंड में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और श्रम विभाग की ओर से एक दिवसीय खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में निरमंड खंड की 26 ग्राम पंचायतों के लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.
शिविर का शुभारंभ विधायक किशोरी लाल सागर ने किया. कार्यक्रम में लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. शिविर के दौरान गांव की महिलाओं को अपना रोजगार चलाने के लिए सिलाई मशीनें और धुआं रहित हिमाचल बनाने के लिए इंडक्शन चूल्हे भी दिए गए.
विधायक किशोरी लाल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि केंद्र और हिमाचल सरकार आम जनता के लिए काम कर रही है. उन्होंने निरमंड के युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि निरमंड मुख्यालय में विधायक निधि से जिम खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से आम लोगों के लाभ के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है. लोगों इन योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए आगे आएं.
विधायक किशोरी लाल सागर ने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र की 58 ग्राम पंचायतों को सड़क सुविधा से जोड़ा जा रहा है. जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के हर गांव हर कस्बे का विकास किया जा रहा है. वहीं, शिविर में श्रम विभाग कल्याण बोर्ड रामपुर बुशहर के अधिकारी मुकेश कुमार ने श्रम विभाग द्वारा दी जाने बाली सहायता की जानकारी दी. बाल विकास परियोजना अधिकारी कर्मवीर ने भी पोषण अभियान की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- दृष्टिहीन कमलेश कुमारी लगा रही मेडिकल कॉलेज के चक्कर, सीएम हेल्पलाइन से भी नहीं मिली मदद