शिमला: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने वैक्सीन(Vaccine) लगाने का अभियान शुरू किया,लेकिन वैक्सीन के खिलाफ अवेकन इंडिया मूमेंट(Awaken India Moment) ने मोर्चा खोल दिया सरकार से वैक्सीन से मरने वालों और बीमार होने वालों को मुआवजा देने की मांग की. इसी मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय(Deputy Commissioner Office) के बाहर शनिवार को धरना प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा सरकार पर इस वैक्सीन को जरूरी न करने की मांग की गई.
अवेकन इंडिया मूमेंट स्टेट हेड मधु सिंह (Awaken India Moment State Head Madhu Singh) का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बाद सरकारों द्वारा वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम शुरू किया गया और इसे लगाना जरूरी कर दिया ,लेकिन इसके दुष्पपरिणाम भी सामने आ रहे. लोग बीमार् पड़ रहे और काफी लोगों की मौत हो गई, लेकिन इसको लेकर सरकार चुप बैठी है. मरने वाले या बीमार पड़ने वालों के बारे में कोई बात नही की जा रही.
उन्होनें कहा कि काफी लोग ऐसे हैं जो वैक्सीन लगाने से पहले बिल्कुल ठीक थे और वैक्सीन लगाने के बाद तबीयत खराब हो गई. ऐसे में सरकार वैक्सीन लगाना अनिवार्य कर रही तो इसके दुष्प्रभाव का भी ध्यान रखे और यदि किसी की मौत हो जाती तो उसका मुआवजा भी दिया जाए. उन्होंने कहा कि मास्क न लगाने वालो से पांच सौ रुपए वसूले जा रहे.र जल्द कोर्ट में भी याचिका दायर की जाएगी.
ये भी पढ़ें :उपचुनावों में हार के बाद हिमाचल बीजेपी का कमबैक प्लान, कर्ज लेकर कर्मचारियों को देगी 'खुशियों' की सौगात