शिमलाः केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा 100 प्रतिशत आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत एमएसएमई व व्यापारियों के लिए 1,63,226 करोड़ रुपये के लोन स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अभी तक 30.92 लाख से अधिक करदाताओं को 1,06,470 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए गए हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट से देशवासियों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का आत्मनिर्भर भारत पैकेज दिया है. इस आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत केंद्र सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा व उन्हें उनकी जरूरतों के हिसाब से सहायता प्रदान की जा रही है. आत्मनिर्भर भारत पैकेज बनाते समय हमने विभिन्न सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक चर्चा की थी और उसी के अनुरूप नीतियां बनाईं.
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि सूक्ष्म, लघु, मध्यम, गृह उद्योग व व्यवसायियों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा भारत सरकार की गारंटी पर 100 प्रतिशत आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत ऋण देने की शुरूआत की थी. सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के बैंकों ने अब तक इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत 42 ,01,576 लोगों के लिए 1,63,226 करोड़ रुपये का ऋण सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए मंजूर कर दिया है.
वहीं, सुरेश कश्यप ने कहा कि करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हमने एक अप्रैल से अब तक 30.92 लाख से अधिक करदाताओं को 1,06,470 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी कर दिए हैं.29,17,169 लाख लोगों को 31,741 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स रिफंड जारी किया गया है. इसके अतिरिक्त 1,74,633 मामलों के 74,729 करोड़ रुपए के कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए हैं.
ये भी पढे़ें- राज्यसभा में आनंद शर्मा का सरकार से सवाल, देश को बताएं लॉकडाउन से क्या फायदा हुआ ?