शिमलाः पूर्व ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा अब विधानसभा में अन अटैच मेंबर की भूमिका में नजर आएंगे. लोकसभा चुनाव में अनिल शर्मा के बेटे के कांग्रेस की सीट से चुनाव लड़ने के बाद से अनिल शर्मा का भाजपा से निकल जाना तय हो गया था.
अब भारतीय जनता पार्टी द्वारा बागी अनिल शर्मा को पार्टी से निष्कासित करने की खबरें आ रही हैं. जब इस बारे में ईटीवी भारत ने हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती से बात की तो उन्होंने बताया कि अनिल शर्मा या उनके परिवार का कोई भी सदस्य पार्टी का मेंबर नहीं हैं.
ऐसी स्थिति में अनिल शर्मा को भाजपा से निष्कासित करने के बाद विधायक बने रहेंगे और विधानसभा में अन अटैच सदस्य की भूमिका में नजर आएंगे. विधानसभा में उनके बैठने की जगह भी अलग रहेगी. फिलहाल उनकी सदस्यता को लेकर किसी तरह की चुनौती नहीं दी गई है, यानि उनको सिर्फ पार्टी से बाहर किया गया है.