शिमला: राजधानी शिमला में हुई बर्फबारी के कारण मरीज अस्पतालों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. शहर के अधिकतर रास्ते बंद पड़े हैं. कई एंबुलेंस (Ambulance facility disrupted) फंसी हुई हैं. ऐसे में मरीजों को अस्पताल पहुंचना भारी पड़ रहा है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आईजीएमसी के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार दोपहर तक भी एक भी 108 एंबुलेंस नहीं आई.
आईजीएमसी में रोजाना दोपहर तक 6 से 7 मरीज एंबुलेंस में आते थे और कोई रेफर होकर भी आते हैं, लेकिन बर्फबारी के कारण यातायात पूरी तरह से ठप है. एंबुलेंस भी नहीं चल रही है जिसका असर अस्पतालों पर भी देखने को मिल रहा है. आईजीएमसी में सीएमओ डॉ सुरेंद्र ने बताया कि आज सुबह से उनकी ड्यूटी है, लेकिन अभी तक एक भी 108 एंबुलेंस नहीं आई है ना ही कोई मरीज एमएलसी लेकर आया है.
उन्होंने कहा कि रास्ते बंद होने कारण लोकपाल नहीं पहुंच पा रहे हैं. आईजीएमसी में इमरजेंसी वार्ड में जहां प्रतिदिन 200 से 250 मरीज आते थे. वहीं, आज 21 मरीज ही इलाज के लिए थे. वह भी पैदल ही आए. गौरतलब है कि बर्फबारी के कारण अधिकतर रास्ते बंद हैं. बर्फ में फिसलन होने कारण गाड़ियां नहीं चल पा रही है. पिछले दो दिनों से लगातार हुई बर्फबारी की वजह से कई 108 एंबुलेंस भी बर्फ में फंसी हुई हैं.