ETV Bharat / city

शिमला में बर्फबारी से प्रभावित हुई स्वास्थ्य सुविधा, आईजीएमसी नहीं पहुंची एक भी एम्बुलेंस

राजधानी शिमला में दो दिनों तक हुई बर्फबारी (snowfall in shimla) से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी का असर स्वास्थ्य सुविधाओं पर पड़ रहा है. बर्फबारी की वजह से जगह-जगह रास्ते बंद है, ऐसे में एबुलेंस अस्पताल नहीं पहुंच पा रही है. आईजीएमसी में शनिवार दोपहर तक एक भी एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई.

Ambulance facility disrupted
शिमला में सड़कें बंद.
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 3:42 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में हुई बर्फबारी के कारण मरीज अस्पतालों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. शहर के अधिकतर रास्ते बंद पड़े हैं. कई एंबुलेंस (Ambulance facility disrupted) फंसी हुई हैं. ऐसे में मरीजों को अस्पताल पहुंचना भारी पड़ रहा है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आईजीएमसी के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार दोपहर तक भी एक भी 108 एंबुलेंस नहीं आई.

आईजीएमसी में रोजाना दोपहर तक 6 से 7 मरीज एंबुलेंस में आते थे और कोई रेफर होकर भी आते हैं, लेकिन बर्फबारी के कारण यातायात पूरी तरह से ठप है. एंबुलेंस भी नहीं चल रही है जिसका असर अस्पतालों पर भी देखने को मिल रहा है. आईजीएमसी में सीएमओ डॉ सुरेंद्र ने बताया कि आज सुबह से उनकी ड्यूटी है, लेकिन अभी तक एक भी 108 एंबुलेंस नहीं आई है ना ही कोई मरीज एमएलसी लेकर आया है.

उन्होंने कहा कि रास्ते बंद होने कारण लोकपाल नहीं पहुंच पा रहे हैं. आईजीएमसी में इमरजेंसी वार्ड में जहां प्रतिदिन 200 से 250 मरीज आते थे. वहीं, आज 21 मरीज ही इलाज के लिए थे. वह भी पैदल ही आए. गौरतलब है कि बर्फबारी के कारण अधिकतर रास्ते बंद हैं. बर्फ में फिसलन होने कारण गाड़ियां नहीं चल पा रही है. पिछले दो दिनों से लगातार हुई बर्फबारी की वजह से कई 108 एंबुलेंस भी बर्फ में फंसी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के दौरान कालका-शिमला ट्रेन बनी लोगों का सहारा, 90 फीसदी तक पहुंची एडवांस बुकिंग

शिमला: राजधानी शिमला में हुई बर्फबारी के कारण मरीज अस्पतालों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. शहर के अधिकतर रास्ते बंद पड़े हैं. कई एंबुलेंस (Ambulance facility disrupted) फंसी हुई हैं. ऐसे में मरीजों को अस्पताल पहुंचना भारी पड़ रहा है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आईजीएमसी के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार दोपहर तक भी एक भी 108 एंबुलेंस नहीं आई.

आईजीएमसी में रोजाना दोपहर तक 6 से 7 मरीज एंबुलेंस में आते थे और कोई रेफर होकर भी आते हैं, लेकिन बर्फबारी के कारण यातायात पूरी तरह से ठप है. एंबुलेंस भी नहीं चल रही है जिसका असर अस्पतालों पर भी देखने को मिल रहा है. आईजीएमसी में सीएमओ डॉ सुरेंद्र ने बताया कि आज सुबह से उनकी ड्यूटी है, लेकिन अभी तक एक भी 108 एंबुलेंस नहीं आई है ना ही कोई मरीज एमएलसी लेकर आया है.

उन्होंने कहा कि रास्ते बंद होने कारण लोकपाल नहीं पहुंच पा रहे हैं. आईजीएमसी में इमरजेंसी वार्ड में जहां प्रतिदिन 200 से 250 मरीज आते थे. वहीं, आज 21 मरीज ही इलाज के लिए थे. वह भी पैदल ही आए. गौरतलब है कि बर्फबारी के कारण अधिकतर रास्ते बंद हैं. बर्फ में फिसलन होने कारण गाड़ियां नहीं चल पा रही है. पिछले दो दिनों से लगातार हुई बर्फबारी की वजह से कई 108 एंबुलेंस भी बर्फ में फंसी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के दौरान कालका-शिमला ट्रेन बनी लोगों का सहारा, 90 फीसदी तक पहुंची एडवांस बुकिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.