शिमला: हिमाचल प्रदेश बारिश और ओलावृष्टि से फिलहाल अभी राहत नहीं मिलेगी. प्रदेश में 5 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. सोलन ,कांगड़ा, सिरमौर और शिमला में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया(Alert issued regarding rain and hailstorm) गया है. विभाग की ओर से सुबह 11 बजे से लेकर 2 बजे तक इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट: राजधानी शिमला में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बीते दिन भी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई थी. आज भी भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया. बारिश होने से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. सोलन के परवाणू, बद्दी नालागढ़, सिरमौर के पच्छाद, नाहन , धर्मशाला ,पालमपुर और शिमला के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 मई तक मौसम खराब बना रहेगा, जबकि 7 मई से प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.
ये भी पढ़ें :शिमला में बारिश का कहर: कृष्णानगर में नाले ब्लॉक होने से लोगों के घरों में घुसा गंदा पानी, नगर निगम पर उठे सवाल