शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला प्रदेश की सीमाएं खुलने के बाद पर्यटकों से गुलजार हो गई है. मैदानी इलाकों से काफी संख्या में पर्यटक शिमला में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की चहलकदमी से रिज मैदान और मॉल रोड की रौनक दोबारा लौट आई है.
कोरोना महामारी की वजह से वीरान पड़ी शिमला की सैरगाहों में अब एक बार फिर से पर्यटक घूमते हुए नजर आ रहे हैं. सरकार ने सभी के लिए प्रदेश की सीमाएं खोल दी है, रजिस्ट्रेशन और कोविड-19 रिपोर्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है.
वीकेंड पर चंडीगढ़, हरियाणा, पंचकूला से काफी संख्या में टूरिस्ट शिमला आ रहे है. सीमाएं खुलते ही हजारों की तादात में गाड़ियां शिमला पहुंची हैं, जिसमें 60 हजार के करीब पर्यटक यहां घूमने आए हैं. यह क्रम अभी भी लगातार जारी है और शिमला के साथ ही ऊपरी क्षेत्रों में पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं.
पर्यटकों से भरे शहर के होटल
सीमाएं खुलते ही शिमला में अचानक से बढ़ी पर्यटकों की आमद को देखते हुए जो होटल बंद पड़े थे. उन्हें भी खोल दिया गया है. 40 फीसदी तक होटल शिमला में पर्यटकों से भरे पड़े हैं. यहां तक कि पर्यटन निगम भी अपने होटलों में विशेष सुविधाएं और ऑफर पर्यटकों को दे रहा है.
पर्यटकों को लुभा रही रहीं हिमाचल की वादियां
शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉक डाउन की वजह से वह घरों में ही कैद रहने को मजबूर थे लेकिन अब जब अनलॉक हुआ है और सभी गतिविधियां शुरू हो गयी हैं तो उन्हें हिमाचल की वादियों में घूम कर अच्छा लग रहा है.
पर्यटकों के काटे जा रहे चालान
पयर्टकों का कहना ही कि यहां शिमला में कोविड-19 नियमों का पालन करने के साथ-साथ मास्क पहनने को लेकर सख्ती बरती जा रही है. साथ ही बिना मास्क पहने नजर आने पर चालान भी काटे जा रहे हैं. आज से पहले जब भी वह शिमला आए तो यहां काफी ज्यादा भीड़ उन्हें देखने को मिलती थी लेकिन इस बार माहौल उस तरह का नहीं है.
पर्यटकों की आमद से कारोबारियों को राहत
राजधानी में पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. उन्हें उम्मीद है कि लॉकडाउन के दौरान उनके व्यवसाय को हुए नुकसान की कुछ हद तक भरपाई हो सकेगी.
होटलियर्स को प्रशासन ने दी हिदायत
प्रशासन की और से होटलियर्स को हिदायत गई है कि थर्मल स्कैनिंग और सेनिटाइजेशन के बाद ही पर्यटकों को होटल में एंट्री दें. टूरिस्ट की पिछली ट्रैवल हिस्ट्री के साथ-साथ उनकी पूरी जानकारी भी अपने पास रखे. जिला प्रशासन रिज और मॉलरोड पर लाउडस्पीकर के जरिए पर्यटकों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है.
रिज और मॉल रोड पर तैनात की गईं पुलिस की 7 टीमें
राजधानी में पर्यटकों की संख्या बढ़ने के बाद शिमला पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. रिज मैदान और मॉल रोड पर पुलिस की 7 टीमें तैनात की गई हैं. जो पर्यटकों को कोविड-19 के नियमों और सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दे रही हैं. साथ ही, नियमों को तोड़ने वालों के पांच सौ से लेकर पांच हजार तक का चालान काट रही है.