शिमलाः सेब सीजन को लेकर हिमाचल सरकार अब सतर्क हो गई है. सरकार ने बागवानों को सर्तक रहने के लिए एडवाजरी जारी की है. सरकार का दावा है कि बागवानों की हर समस्याओं का सामाधान करने के लिए सरकार उचित कदम उठा रही है. ऐसे में सेब सीजन में बागवानों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
दरअसल, बागवानों से हर साल होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी के गठन के बाद अभी तक बागवानों से 1,305 शिकायत पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 870 शिकायतपत्रों का निपटारा किया जा चुका है. बागवानों से प्राप्त शिकायतों पर अभी तक कुल 107 मामलों में अभियोग पंजीकृत किए गए हैं.
पंजिकृत अभियोगों में लगभग 10 कारोड़ की अदायगी आढ़तियों से बागवानों को करवाई जा चुकी है और बाकि की 475 शिकायत पत्रों की जांच जारी है. आढ़तियों को जांच में शामिल होने के लिए समय- समय पर नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं. प्रदेश सरकार के इस कदम से बागवानों व किसानों को राहत मिली है.
एसआईटी ने बागवानों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि सेब विश्वसनीय और पंजीकृत आढ़ती को ही बेचें. सेब विक्रय करने से पहले संबंधित आढ़ती से किए कारोबार अनुभव, लेनदेन के आधार पर ही सेब बेचें. अगर कोई आढ़ती अपनी तरफ से किसी अन्य सौदागर को प्रयोजित करता है और कारोबार द्वारा निर्धारित स्थान व शर्तों के अनुसार न करता है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन को तुरंत दें.
ये भी पढ़ें- सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में पार्टी करेगी विस्तार, राज्य में फिर बनेगी भाजपा की सरकारः CM
ये भी पढ़ें- हिमाचल में TET की परीक्षाएं स्थगित, अगले आदेशों तक करना होगा इंतजार