शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायररस से संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार पार कर गया है जबकि 715 लोग इस महामारी से ठीक भी हो गए हैं और 309 अभी प्रदेश में एक्टिव केस हैं. इसी को लेकर रविवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए सरकार की ओर से बताए नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा.
आरडी धीमान ने कहा कि पूरे देश में लॉकडाउन के बाद अनलॉक को सिलसिलेवार लागू किया जा रहा है और लोगों के जीवन को सामान्य दिनों की तरह पटरी पर लाने के कार्य किया जा रहा है. साथ ही लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए समय-समय पर जागरूक किया जा रहा है.
कुछ जगहों पर लोग कोरोना संक्रमण प्रतिबंधों को नजरअंदाज करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खत्म हुआ है कोरोना नहीं. इस समय जरूरत है सजग और सावधान रहने की.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं और जरूरी दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं. एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सभी को इनका पालन करना चाहिए, तभी कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस, संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकले थूक के बेहद बारीक कणों से फैलता है. इन कणों में कोरोना वायरस के विषाणु होते हैं. संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने पर ये विषाणुयुक्त कण सांस के रास्ते हमारे शरीर में प्रवेश कर सकते हैं.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से खुद को बचाने के लिए स्वच्छता का ख्याल रखें. सरकार द्वारा तय किए गए नियमों का पालन करें. बिना किसी ठोस कारण के घर से बाहर न निकलें और अगर निकलना पड़े तो मास्क और शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करें. अपने हाथों को सेनिटाइजर या साबुन के साथ बार-बार धोते रहें.
ये भी पढ़ें- चीनी मिट्ठू बने राहुल गांधी क्यों नहीं दे रहे अनुराग ठाकुर के सवालों का जवाब: BJP
ये भी पढ़ें- ऊना में हजारों पंजीकृत श्रमिकों को मिली आर्थिक मदद, लाभार्थियों ने सरकार का जताया आभार