शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी से हत्या का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. सिरमौर पुलिस आरोपी को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला लाई थी. इलाज करवाने के बाद जब पुलिस उसे लेकर जा रही थी तो वह चकमा देकर फरार हो गया.
मामले की जानकारी मिलते ही शिमला पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया है. आरोपी की फोटो व वीडियो पहचान के लिए अस्पताल की सीसीटीवी से निकाल कर सभी थानों के प्रभारियों को भेज दिया गया है.
आरोपी मूल रूप से पंजाब के फतेहगढ़ का रहने वाला है. आरोपी का नाम गुरमिंद्र सिंह बताया जा रहा है. सिरमौर पुलिस से मामले की सूचना मिलते ही शिमला पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी को सिरमौर पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: बीजेपी की सरकार जाती हुई दिख रही है, चुनावी रेस में कांग्रेस बहुत आगे: आशा कुमारी