शिमला: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपायुक्त कार्यालय के बाहर एबीवीपी ने नेता सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम में स्थानीय लोग भी शामिल हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस को नमन किया.
युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एचपीयू इकाई के अध्यक्ष विशाल सकलानी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं. नेताजी के जीवन से युवाओं को सीखना चाहिए कि किस तरह से राष्ट्र सेवा की जा सकती है. आज उनकी 125 वीं जयंती को देश भर में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.
एबीवीपी का मानना है कि आज की युवा पीढ़ी को भी यह समझने की आवश्यकता है की अपने हितों से पहले राष्ट्र हित है और राष्ट्र हित ही सर्वोपरी है.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में बीजेपी को लगे बड़े झटके, कांग्रेस का पलड़ा रहा भारी