रामपुर: एबीवीपी इकाई ननखड़ी ने नायब तहसीलदार ननखड़ी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है. एबीवीपी इकाई ने ननखड़ी महाविद्यालय में स्टाफ की कमी और नया भवन निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है.
इसके साथ ही एबीवीपी इकाई ने कहा कि भवन के निर्माण से छात्रों को सुवीधा मिलेगी. वहीं, छात्रों ने ननखड़ी सड़क की खस्ताहाल को देखते हुए सड़क का सुधार करने की मांग की है. ननखड़ी एबीवीपी इकाई की छात्रा पूजा ठाकुर ने बताया कि ननखड़ी में नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें छात्रों ने विभिन्न समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखी है.
पूजा ठाकुर ने बताया कि आए दिन ननखड़ी महाविद्यालय में शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं जिससे छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं. उन्होंने मांग की है कि ननखड़ी महाविद्यालय में स्टाफ की व्यवस्था की जाए ताकि यहां पर रहने वाले छात्रों को सुविधा मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए बसों का भी सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें - हींग उत्पादन में देश होगा आत्मनिर्भर, CSIR-IHBT पालमपुर के वैज्ञानिकों ने तैयार की पौधे