ETV Bharat / city

मंडियों तक पहुंचाया जाएगा सेब, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान - रामपुर सेब की फसल

आनी के एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि सेब की फसल को सरकार के दिशा निर्देशों के तहत मंडियों तक पहुंचाया जाएगा. मंडियों में कोरोना को ध्यान में रखकर प्रशासन व्यवस्था करेगा, ताकि उत्पादक और व्यापारियों को कोई समस्या न हो.

Aani SDM Chet Singh on  Apple Crop
सेब की फसल को मंडियों तक पहुंचाया जाएगा, सोशल डिस्टेंसिंग के तहत होगा कार्य
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 10:26 PM IST

रामपुर : सेब की फसल को सरकार के दिशा निर्देशों के तहत मंडियों तक पहुंचाया जाएगा. मंडियों में कोरोना को ध्यान में रखकर प्रशासन व्यवस्था करेगा, ताकि उत्पादक और व्यापारियों को कोई समस्या न हो. इसके अलावा बाहर से आने वाले व्यापारियों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा. ताकि सेब उत्पादकों को सेब बेचने में कोई दिक्कत न हो. ये बात आनी के एसडीएम चेत सिंह ने कही.

एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि खेगसू सेब मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. कम से कम लेबर के साथ कैसे काम किया जाए, इस पर भी मंथन चल रहा है. उनका कहना है कि बाहर से आने वाले व्यापारियों को लेकर भी विचार विमर्श किया जा रहा है. उन्हें क्वारंटाइन करने की व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन सजग है.

वीडियो
एसडीएम ने आढ़ती एसोसिशन, आनी वैली सेब उत्पादक संघ और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक भी की. इस दौरान आढ़ती एसोसिएशन को उन्होंने बाहर से आने वाले व्यापारियों के नाम सौंपने के निर्देश दिए, ताकि प्रशासन आगामी कार्रवाई कर सके. इसके अलावा बाहर से आने वाले वाहनों और उनकी व्यवस्था को लेकर भी मंथन किया गया, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

इस मौके पर आनी वैली ग्रोवर एसोसिएशन ने लेबर की कमी को लेकर भी सवाल उठाए. इस पर एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मंत्री गोविंद ठाकुर ने ये मामला मुख्यमंत्री के ध्यान में होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि खेगसू मंडी में सेब उत्पादकों और आढ़तियों को पेश आ रही समस्याओं पर प्रशासन की ओर से एक और बैठक का आयोजन जाएगा. इसमें तमाम दिक्कतों पर विचार विमर्श करके उनका समाधान तलाशा किया जाएगा.

बैठक में एसडीएम चेत सिंह के अलावा, एसएचओ आनी बीआर मेहता, बीडीओ कार्यालय के अधीक्षक प्रभु दयाल चौहान, आढ़ती एसोसिएशन की ओर से सुरेश और आनी वैली ग्रोवर एसोसिएशन की तरफ से महेंद्र वर्मा और वीरेंद्र परमार उपस्थित रहे.

रामपुर : सेब की फसल को सरकार के दिशा निर्देशों के तहत मंडियों तक पहुंचाया जाएगा. मंडियों में कोरोना को ध्यान में रखकर प्रशासन व्यवस्था करेगा, ताकि उत्पादक और व्यापारियों को कोई समस्या न हो. इसके अलावा बाहर से आने वाले व्यापारियों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा. ताकि सेब उत्पादकों को सेब बेचने में कोई दिक्कत न हो. ये बात आनी के एसडीएम चेत सिंह ने कही.

एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि खेगसू सेब मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. कम से कम लेबर के साथ कैसे काम किया जाए, इस पर भी मंथन चल रहा है. उनका कहना है कि बाहर से आने वाले व्यापारियों को लेकर भी विचार विमर्श किया जा रहा है. उन्हें क्वारंटाइन करने की व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन सजग है.

वीडियो
एसडीएम ने आढ़ती एसोसिशन, आनी वैली सेब उत्पादक संघ और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक भी की. इस दौरान आढ़ती एसोसिएशन को उन्होंने बाहर से आने वाले व्यापारियों के नाम सौंपने के निर्देश दिए, ताकि प्रशासन आगामी कार्रवाई कर सके. इसके अलावा बाहर से आने वाले वाहनों और उनकी व्यवस्था को लेकर भी मंथन किया गया, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

इस मौके पर आनी वैली ग्रोवर एसोसिएशन ने लेबर की कमी को लेकर भी सवाल उठाए. इस पर एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मंत्री गोविंद ठाकुर ने ये मामला मुख्यमंत्री के ध्यान में होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि खेगसू मंडी में सेब उत्पादकों और आढ़तियों को पेश आ रही समस्याओं पर प्रशासन की ओर से एक और बैठक का आयोजन जाएगा. इसमें तमाम दिक्कतों पर विचार विमर्श करके उनका समाधान तलाशा किया जाएगा.

बैठक में एसडीएम चेत सिंह के अलावा, एसएचओ आनी बीआर मेहता, बीडीओ कार्यालय के अधीक्षक प्रभु दयाल चौहान, आढ़ती एसोसिएशन की ओर से सुरेश और आनी वैली ग्रोवर एसोसिएशन की तरफ से महेंद्र वर्मा और वीरेंद्र परमार उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.