शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. बुधवार देर रात कोरोना संक्रमण से प्रदेश में 31वीं मौत हुई. आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन 84 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक महिला को 14 अगस्त को डीडीयू (दीनदयाल उपाध्याय) अस्पताल से आईजीएमसी शिफ्ट किया गया था. यह महिला किन्नौर जिले की रहने वाली थी. महिला का दिल्ली में भी घर है, जिसके चलते आज शाम के समय शव को दिल्ली भेजा जाएगा.
इसके अलावा बुधवार देर रात ही आईजीएमसी के सर्जरी वार्ड में भी एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है. यह व्यक्ति नाहन से इलाज के लिए आईजीएमसी के सर्जरी वार्ड में दाखिल था.
अस्पताल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सर्जरी वार्ड को सील कर दिया है. इससे पहले मेडिसिन वार्ड में भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. ट्रामा वार्ड में भी एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ेंः शिमला में प्रवेश से पहले करवाना होगा पंजीकरण, मरीजों को मिलेगी होम आइसोलेशन सुविधा
ये भी पढ़ें: हिमाचल में सितंबर से शुरू होगी स्मार्ट वर्दी की आवंटन प्रक्रिया, 12वीं तक के छात्रों को मिलेगा लाभ