ETV Bharat / city

बर्फबारी के बाद हिमाचल के कई हिस्सों में पटरी पर नहीं लौटा जनजीवन, 835 सड़कें बंद - शिमला में बर्फबारी की वजह से 600 सड़कें बंद न्यूज

शुक्रवार को भी प्रदेश भर में पांच एनएच सहित 835 सड़कें बंद रहीं. बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर शिमला जिला में देखने को मिला, क्योंकि हिमपात से पूरे प्रदेश भर में से सबसे ज्यादा सड़कें बंद हुई हैं.

830 road closed due to snowfall in shimla
सड़कों पर जमी बर्फ
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 11:07 PM IST

शिमला: बर्फबारी के तीन बाद हिमाचल के कई जिलों में जनजीवन पटरी पर नहीं लौट रहा है. शुक्रवार को प्रदेश भर में पांच एनएच सहित 835 सड़कें बंद रहीं. जिससे राहगीरों सहित स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

पिछले दिनों हुई बर्फबारी से शिमला में 600 सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही ठप है. साथ ही रोहड़ू और रामपुर चौपाल में भी हिमपात की वजह से मार्गों पर गाड़ियों के पहिए थमे रहे. इसके अलावा हिमपात से मंडी जोन में 139 सड़कें, जबकि कांगड़ा जोन में 49 सड़कें बंद हुई हैं.

830 road closed due to snowfall in shimla
बंद हुई सड़कों की सूची

लोकनिर्माण विभाग ने सड़कों से बर्फ को हटाने के लिए 440 जेसीबी मशीनें लगाई हैं, लेकिन मार्गों में सबसे ज्यादा हिमपात होने की वजह से बर्फ हटाने में मुश्किल हो रही है. वहीं, जहां से बर्फ हटाई गई है, वहां कोहरे की वजह से वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है.

830 road closed due to snowfall in shimla
सड़कों पर जमी बर्फ हटाते लोग

शुक्रवार को लोकनिर्माण विभाग को 10211.97 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इसके अलावा बिजली विभाग और पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर शिमला जिला में हुआ है, क्योंकि बर्फबारी के तीन दिन बाद भी बिजली, पानी,यातायात की सुविधा बहाल नहीं हो पाई हैं.

वीडियो

शिमला: बर्फबारी के तीन बाद हिमाचल के कई जिलों में जनजीवन पटरी पर नहीं लौट रहा है. शुक्रवार को प्रदेश भर में पांच एनएच सहित 835 सड़कें बंद रहीं. जिससे राहगीरों सहित स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

पिछले दिनों हुई बर्फबारी से शिमला में 600 सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही ठप है. साथ ही रोहड़ू और रामपुर चौपाल में भी हिमपात की वजह से मार्गों पर गाड़ियों के पहिए थमे रहे. इसके अलावा हिमपात से मंडी जोन में 139 सड़कें, जबकि कांगड़ा जोन में 49 सड़कें बंद हुई हैं.

830 road closed due to snowfall in shimla
बंद हुई सड़कों की सूची

लोकनिर्माण विभाग ने सड़कों से बर्फ को हटाने के लिए 440 जेसीबी मशीनें लगाई हैं, लेकिन मार्गों में सबसे ज्यादा हिमपात होने की वजह से बर्फ हटाने में मुश्किल हो रही है. वहीं, जहां से बर्फ हटाई गई है, वहां कोहरे की वजह से वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है.

830 road closed due to snowfall in shimla
सड़कों पर जमी बर्फ हटाते लोग

शुक्रवार को लोकनिर्माण विभाग को 10211.97 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इसके अलावा बिजली विभाग और पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर शिमला जिला में हुआ है, क्योंकि बर्फबारी के तीन दिन बाद भी बिजली, पानी,यातायात की सुविधा बहाल नहीं हो पाई हैं.

वीडियो
Intro:

बर्फ़बारी के तीन बाद हिमाचल के कई जिलों में जनजीवन पटरी पर नही लौट रहा है। प्रदेश में सड़को पर वाहनों के पहिए थमे हुए है। शुक्रवार को प्रदेश भर में पांच एनएच सहित 835 सड़के अवरुद्ध रही। सबसे ज्यादा सड़के शिमला जिला में बन्द पड़ी है। तीन दिन से 600 सड़के ठप्प पड़ी है। रोहड़ू रामपुर चौपाल में बर्फ़बारी ज्यादा होने के चलते वाहनों की आवजाही नही हो पाई है। Body:इसके अलावा मंडी जोन में 139 सड़के अवरुद्ध है जबकि कांगड़ा जोन में 49 सड़के अभी भी बहाल नही हो पाई है। बर्फ़बारी को हटाने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने 440 के करीब डोजर जेसीबी बर्फ हटाने के लिए लगाई गई है। लेकिन बर्फ ज्यादा होने के चलते सड़कों को खोंलने में मुश्किल हो रही है वही जहा बर्फ हटाई गई है वहा कोहरा जमने से वाहनों की आवाजाही नही हो पा रही है। शुक्रवार को लोकनिर्माण विभाग को ही 10211.97 लाख का नुक्सान हुआ है। इसके अलावा बिजली विभाग और पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई है। शिमला जिला के ऊपरी इलाको में तीन दिन से बिजली गुल है जगह जगह बिजली की तारे टूटी हुई है।
Conclusion:वही इस बर्फ़बारी का सबसे ज्यादा असर शिमला जिला में हुआ है जहा बिजली पानी और यातायात सेवाएं तीन दिन बाद भी बहाल नहीं हो पाई है। शिमला शहर के अलावा ऊपरी क्षेत्रो में बसों की आवाजाही नही हो पा रही है। शुक्रवार को भी ऊपरी शिमला के लिए कोई भी बस नही जा पाई है।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.