शिमला: अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का 82वां सम्मेलन 15 से 18 नवंबर तक धर्मशाला के तपोवन विधानसभा में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने अनुमति प्रदान कर दी है. यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने दी.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पीठासीन अधिकारियों के अतिरिक्त वैधानिक समितियों के सचिवों का 58वां सम्मेलन भी 15 नवंबर को धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में सभी राज्यों की विधानसभाओं के उपाध्यक्ष व प्रधान सचिव भी भाग लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक राज्य विधानसभाओं से कुल 4 प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके अलावा लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के महासचिव तथा कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस सम्मेलन में मौजूद रहेंगे.
हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव, विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी भी इस सम्मेलन में मौजूद रहेंगे. विपिन सिंह परमार ने कहा कि लोकसभा, राज्यसभा और सभी विधानसभाओं से लगभग 450 प्रतिभागी इस सम्मेलन में अपेक्षित होंगे. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 15 नवंबर को सचिवों का 58वां सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसके बाद 16 और 17 नवंबर को पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन होगा. जिसका शुभारंभ लोकसभा के अध्यक्ष और अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के चेयरमैन ओम बिड़ला 16 नवंबर को ही करेंगे.
इस कार्यक्रम में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री परिषद के सभी सदस्य, लोकसभा और राज्यसभा के महासचिव, राज्य विधानसभाओं के सचिव भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि 18 नवंबर को सम्मेलन खत्म होने के बाद अतिथियों का टुअर प्रोग्राम भी निश्चित किया गया है.
अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का पहला सम्मेलन 1921 में 15 व 16 सितंबर को शिमला में ही आयोजित किया गया था. उसी को याद करते हुए इस बार 82वें सम्मेलन को शताब्दी वर्ष 2021 में हिमाचल में ही आयोजित किया जा रहा है. लेकिन इस बार यह सम्मेलन जिला कांगड़ा के धर्मशाला तपोवन विधानसभा में आयोजित किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधान सभा सचिवालय में इसके आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर बारिश और बर्फबारी मचा सकती है तबाही, लाहौल घाटी में टूरिस्टों की एंट्री पर बैन